युवा संसद में वंश चतुर्वेदी प्रथम तो हिमानी अग्रवाल द्वितीय स्थान पर
बरेली/विगत वर्षोंकी भांति युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा संसद 2022 के अंतर्गत जिला स्तर पर और राज्य स्तर पर युवा संसद का आयोजन किया जा रहा हैं।
जिसमे नेहरू युवा केंद्र बरेली द्वारा जिला स्तर के युवा संसद का आयोजन आज नेहरू युवा केंद्र बरेली, बदायूं,शाहजहांपुर,पीलीभीत के संयुक्त तत्वावधान में गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने बताया कि युवाओं की सोच को संसद के माध्यम से पूरे देश में पहुंचाना,युवाओं को सामाजिक मुद्दों से जोड़ना, निर्णय लेने की क्षमता का विकास करने आदि के उद्देश्य से इस युवा संसद का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे जिला स्तर पर चयनित प्रथम ,द्वितीय विजेता राज्य स्तर पर और राज्य स्तर पर प्रथम,द्वितीय,तृतीय विजेताओं को राष्ट्रीय युवा संसद में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
जिला एवं राज्य स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल मोड में किया जा रहा हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम फिजिकल रूप से संपन्न कराया जाएगा। जिसमें 18 से 25 वर्ष तक के युवाओं ने प्रतिभाग किया । 5 सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा नंबरों के माध्यम से मेरिट सूची तैयार कर जिला स्तर पर विजेताओं को चुना गया ।
निर्णायक मंडल आकाशवाणी से रविंद्र मिश्रा,अध्यापक कमलेश्वर सिंह,वरिष्ठ समाजसेवी पूर्णिमा शर्मा,अमित कुमार सिंह,खेल जगत समाचार से सुमित सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला स्तर पर स्क्रीनिंग कर 14 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । बरेली से मोहित शर्मा,शारिक जैदी,सुनैना,वंश चतुर्वेदी, हिमानी अग्रवाल के साथ 14 प्रतिभागियों ने जिला युवा संसद में प्रतिभाग किया। जिन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,डिजिटल इंडिया, अतुलनीय भारत,आयुष्मान भारत आदि विषयों पर अपने विचारों को रखा।
जिसमें वंश चतुर्वेदी ने प्रथम और हिमानी अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुष्पा सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम ,द्वितीय, तृतीय विजेताओं के लिए के क्रमशः 2 लाख, 1.5 लाख व 1 लाख की पुरुस्कार राशि रखी गई है ,इसके साथ ही 2 अन्य प्रतिभागियों को 50 -50 हजार रुपए की धनराशि और सांत्वना प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। यह कार्यक्रम भारत के 623 जिलों में किया जा रहा हैं। कार्यक्रम के संचालन में एपीए राजेश्वरी मीना का विशेष योगदान रहा।