बास्केटबाँल खिलाड़ी देवेश का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण वाराणसी के लिए हुआ चयन

राजेन्द्र यादव संवाददाता खेल जगत महराजगंज
महराजगंज/ सिसवा बाजार स्टेट चौक निवासी देवेश जायसवाल ने, देवेश का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण आवासीय केंद्र वाराणसी में बास्केटबॉल खेल प्रशिक्षण हेतु हुआ है,जो पूरे महराजगंज जनपद के लिए गौरव की बात है।
देवेश जब अपने पिता के साथ गोरखपुर रहने आए तो उन्हें अपनी छिपी हुई प्रतिभा का कोई भान नहीं था लेकिन 196 सेंटीमीटर लंबे इस खिलाड़ी में बास्केटबॉल खेल के लिए अगाध प्रेम छिपा था संयोगवश जब इस बच्चे पर रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर के बास्केटबॉल उपक्रिड़ा अधिकारी आज़ाद सिंह एवम विवेक की नजर पड़ी तो दोनों ने मिलकर इस बच्चे की खेल प्रतिभा को खूब तराशा आज देवेश बास्केटबॉल का वह भविष्य है, जिस पर हम सभी की नजरें टिकी हैं।
उनके चयन पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर, दयाशंकर,अमरनाथ,अरविंद जायसवाल 'सरस',अभय,कोच मनीष श्रीवास्तव सहित समस्त कोच ने देवेश और उसके माता पिता को ढेर सारी शुभकामनाएं दी एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना की।