योगासन प्रतियोगिता में दशमेश अकैडमी के बच्चों ने एडवांस आसनों का किया प्रदर्शन
शाहजहांपुर/खेल जगत फाउंडेशन शाहजहांपुर के तत्वाधान में ग्रामीण खेल चेतना मेला में योग प्रतियोगिता का आयोजन जिला सचिव मृदुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम का आयोजन दशमेश अकैडमी पुवायां में तीन दिवसीय योग प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर विभिन्न प्रकार के योगासन करके दिखाएं ।
खेल जगत फाउंडेशन शाहजहांपुर के सचिव मृदुल कुमार गुप्ता ने बच्चों को बताया कि खेल जगत फाउंडेशन खिलाड़ियों के लिए समर्पित संगठन है समय-समय पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाता है संगठन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र से खिलाड़ियो को राज्य व प्रदेश स्तरीय पर खिलाना है ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा तो बहुत होती है लेकिन कई समस्याओं के कारण खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित नहीं कर पाते ।
*रतन कुमार गुप्ता महासचिव खेल जगत फाउंडेशन* के द्वारा बताया गया कि जिन जिन खिलाड़ियों ने अपने क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है उनको खेल जगत फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
जिला सचिव मृदुल कुमार गुप्ता ने स्कूल के प्रबंधक बीएस महरोक को पुवाया ब्लॉक का अध्यक्ष घोषित किया । ब्लॉक अध्यक्ष बीएस महरोक ने खेल जगत फाउंडेशन शाहजहांपुर की जिला इकाई का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि खिलाड़ियों को खेल में जुड़े रहना चाहिए जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता रहे और वह खेल के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करते रहें ।
चिवनाथ पाल कोषाध्यक्ष ने बताया कि जनपद शाहजहांपुर में बहुत ही जल्द खेल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसमें लगभग हजारों की संख्या में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे ।
प्रतियोगिता में हर्षदीप , पवनदीप कौर ,जसकरण सिंह, सतश्री गुप्ता, हर्ष गुप्ता ,शिवानी आदि बच्चों को दशमेश अकेडमी के संरक्षक करनैल सिंह महरोक के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । प्रधानाचार्य अलका रानी बाजपेई ,सह डायरेक्टर, आरके महरोक , आरके शुक्ला एवं दशमेश अकेडमी के समस्त अध्यापकों का सहयोग रहा ।