विमेंस डे सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप एंड सेमिनार संपन्न

खेल जगत कोटा/इंटरनेशनल वूमेंस डे के तत्वाधान में कोटा डिस्टिक कराटे एसोसिएशन व शिहान मार्शल आर्ट एंड फिटनेस स्कूल के खिलाड़ियों द्वारा सिटी मॉल कोटा में एक वर्कशॉप व प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं में सेल्फ डिफेंस के लिए जागरूकता पैदा करना व आत्मरक्षा के बेसिक तकनीकें को सभी बालिकाओं व महिलाओ तक पहुंचाना रहा आयोजन मे कई एक्सपर्ट ने अपनी अपनी राय दी ।
मुख्य आयोजक व तकनीकी निदेशक शिहान निमाई हलदार ने जानकारी देते हुए बताया कार्यक्रम के अंतर्गत कराटे मार्शल आर्ट की बालिकाओं ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए सबको अचंभित कर दिया जिसके अंतर्गत सेल्फ डिफेंस टेक्निक्स,टाइल ब्रेकिंग फायर एक्ट प्रमुख रूप से सराहा गया। सभी बालिकाओं को संस्था द्वारा सम्मानित भी किया गया।
मुख्य आयोजक व तकनीकी निदेशक शिहान निमाई हलदार ने जानकारी देते हुए बताया कार्यक्रम के अंतर्गत कराटे मार्शल आर्ट की बालिकाओं ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए सबको अचंभित कर दिया जिसके अंतर्गत टाइल ब्रेकिंग फायर एक्ट प्रमुख रूप से सराहा गया।
कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस की महिला कमांडो सोनिया शर्मा ने ने भी सभी महिलाएं व बालिकाओं को सभी टोल फ्री नंबर की जानकारी दी और उनके फायदे भी बताएं। सेंसई अमृता हलदार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें विपरीत परिस्थितियों में सबसे बड़ी चीज है हमें हिम्मत और हौसले से काम लेना चाहिए अगर हिम्मत के साथ हम डट कर मुकाबला नहीं करेंगे तो उसका हमें बहुत नुकसान झेलना पड़ेगा इसलिए आत्मरक्षा में हौसला और हिम्मत आपकी सबसे बड़ी हथियार है। आयोजन में सेंसई अंगशुजॉय,कपिल मणि कौशिक,नमन प्रजापति, अक्षिता जैन, खुशी परेक, लावन्य,शर्मा केदाश मणि,आर्यन गुप्ता गुप्ता, धनराज सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।