खेल जगत की कार्यशाला में पहुंचे स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार, खेल जगत प्रदेशभर के प्रतिनिधियों ने किया सम्मान
लखनऊ/ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की शहीद पथ स्थित आनंदराम जयपुरिया स्कूल में हुये खेल जगत समाचार पत्र की कार्यशाला खेल जगत समाचार पत्र के संपादक रतन गुप्ता के नेतृत्व में भव्य रूप से सम्पन्न हुई।
कार्यशाला में प्रदेश से पहुंचे खेल जगत परिवार के संवाददाता पत्रकार शुभचिंतक एवं गणमान्य उपस्थित रहे।
खेल जगत समाचार पत्र की कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में योगी सरकार में नवगठित मंत्रिमंडल में नवनिर्वाचित राज्यमंत्री बरेली के लोकप्रिय विधायक माननीय अरुण सक्सेना को खेल जगत परिवार की ओर पुष्प गुच्छ पुष्प माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर शुभकामनाएं देते हुये सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि माननीय राज्य मंत्री अरुण सक्सेना ने सभी खेल जगत परिवार के संवाददाता की प्रशंशा करते हुये कहा कि पूरे भारतवर्ष में खेल जगत समाचार पत्र के संस्थापक रतन गुप्ता व उनकी टीम खेल और खिलाड़ियों के लिये खेल जगत समाचार पत्र और खेलजगत फॉउंडेशन के माध्यम से जो नवीन अवसर दिये हैं वास्तव में खेल जगत की उपलब्धियां ग्राउंड लेवल पर ग्रामीण आँचल तक अपनी पहचान बना चुका है राज्यमंत्री ने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा अब खेल जगत की लोकप्रियता खिलाड़ियों की जमीन से जुड़ी प्रतिभाओं को तराशने का एक अच्छा प्रयास है।
खेल जगत की संपूर्ण टीम को सदैव साथ सहयोग देने के लिये साथ रहेंगे ।
खेल जगत समाचार पत्र एवं खेल जगत फॉउंडेशन की कार्यशाला में प्रमुख बिंदुओं पर खेलजगत के प्रदेश संपादक आनद किशोर पांडेय व सभी जनपदों से आये खेलजगत के ब्यूरो, संवाददाताओं के विचार लिये गये जिसने खेल जगत को आर्थिक रूप से मज़बूत करने पर बल दिया गया और प्रस्ताव पारित किया गया ।
खेलजगत समाचार पत्र के प्रधान संपादक संस्थापक ने बताया कि लखनऊ में प्रेदश कार्यालय की भी व्यवस्था पर भी विचार चल रहा है और कई प्रमुख बिंदुओं ओर चिंता करते हुये कार्यशाला बैठक का समापन किया गया ।
कार्यशाला में विजय गौड़ बहराइच , अभिषेक सिंह अयोध्या, मुकेश पाल सीतापुर, गोपाल मिश्रा हरदोई, प्रशांत कुमार गाजियाबाद, विष्णु वर्मा आगरा, ध्रुव देव गुप्ता बदायूं, आबिद अली पीलीभीत, रोहित यादव शाहजहांपुर, राजीव श्रीवास्तव बरेली, राजेंद्र यादव महाराजगंज, शमीम अहमद प्रतापगढ़, मुन्ना लाल साहू रायबरेली,आदि पत्रकार रहे ।
अंत में सभी का आभार राष्ट्रीय सलाहकार खेल जगत रविकांत मिश्रा द्वारा दिया गया ।