उत्तर प्रदेश टीम ने 20 पदक के साथ जीती चैंपियनशिप ट्रॉफी
हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट्स की प्रथम नेशनल प्रतियोगिता का समापन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की टीम ने रशियन काम्बेट आर्ट हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट्स की प्रथम नेशनल प्रतियोगिता में शीर्ष पर रहते हुए टीम चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देशीय हाल में मंगलवार देर रात संपन्न इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश 20 स्वर्ण, 10 रजत तथा छह कांस्य सहित कुल 36 पदक जीते। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की टीम ने 16 स्वर्ण, 14 रजत तथा 11 कांस्य सहित कुल 41 पदक के साथ उपविजेता रही।
हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएसएफआई) के तत्वावधान में हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश को 10 स्वर्ण, चार रजत व तीन कांस्य सहित कुल 17 पदक के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेताओं का चयन आगामी 19 मई से 23 मई तक उज्बेकिस्तान में त होने वाली जूनियर वर्ल्ड हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप तथा माह अक्टूबर में इटली के मिलान शहर में होने वाली एडल्ट्स सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया जाएगा।
प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह (विधान परिषद सदस्य), अति विशिष्ट अतिथि डॉ इंद्रमणि (निदेशक पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.वैभव प्रताप सिंह, कमलेश जोशी, डॉ.हेम नारायण तिवारी, पुष्प राज सिंह, रतन शुक्ला, शाहबाज खान, अजीत सिंह, महेंद्र ने पुरस्कार बांटे।
हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव नीरज शर्मा ने हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएसएफआई) के अध्यक्ष व प्रकाश शिंदे व महासचिव संतोष कुमार राव को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर पाण्डेय, उपाध्यक्ष कमल मिश्रा, महासचिव नीरज शर्मा, सचिव सुमित श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव, तकनीकी निदेशक गौरव ह्युमन तथा मीडिया पार्टनर गीतेश् श्रीवास्तव सहित आयोजन सचिव उत्तम सिंह सहित साक्षी माथुर, पुनीत राजकोटि, सुनील प्रजापति, दुर्गेश पाल, संजीव कश्यप, नीरज सिंह, अजय सिंह बोरा तथा सुनील मिश्रा आदि मौजूद थे।
प्राची नंदन, बरखा, अंजली त्रिपाठी, पार्थ कुमार, अंजली, सीमा, प्राची, प्रांजल, अनुराग , यश (मध्यप्रदेश),
खनक, चंचल, दिव्यक्षी, प्रांजल सिंह, मयंक, इशांत (दिल्ली),
आंशिक, भावना, आयुषी सिंह, लक्ष्मी, साक्षी माथुर, शिवा कुशवाहा, संकल्प सिंह, संस्कार सिंह, अनुज पाल, युवराज सिंह, सिद्धार्थ, अभिषेक, धीरेंद्र, अनुज पाल, प्रशांत, साक्षी, आयुषी, संकल्प कुमार, रेशमा, रवि (उत्तरप्रदेश),
रेशमा, महक सिंह, रेशमा, शीर्ष राज, विशाल, रोहित जैसवार, आदित्य मिश्रा, रेशमा सिंह, प्रीति, सारांश मिश्र, विशाल कुमार (महाराष्ट्र) दिव्या, श्रद्धा तिवारी (पश्चिम बंगाल) सीमा, अक्षय, देवा (हरियाणा) रवि (उत्तराखंड) सायेन सेठी (पश्चिम बंगाल)