अरुण पहलवान ने किया मथुरा का नाम रोशन|

उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ ( भारतीय शैली ) द्वारा आयोजित गोरखपुर में यूपी केसरी कुश्ती टाईटल प्रतियोगिता में मथुरा जनपद के नन्दगाँव निवासी अरुण पहलवान ने तृतीय स्थान प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले का नाम रोशन किया उसका सम्मान समारोह दिनांक 30/10/2018 को नन्दगाँव मे ग्रामवासियो द्वारा आयोजित किया जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान संचालक अखाड़ा शिवशक्ति व महावीर अखाड़ा काशीपुर प्रदेश अध्य्क्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति खेलप्रकोष्ट व जिला पंचायत बड़े भाई युवा समाजसेवी नरदेव चौधरी जी उपस्थित रहे वही ग्रामवशियो ने पटुका , माला , स्वाफ़ा बाँध कर स्वागत किया साथ ही विजेता अरुण पहलवान को आश्रीवाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की इस अवसर पर रवि चौधरी , सतीश पहलवान , श्यामबीर पहलवान , गंटोली पहलवान , मनीष पहलवान , शीशपाल पहलवान रितिक पहलवान , उम्मेद ख़लीपा आदि उपस्थित थे यह जानकारी मीडिया प्रभारी लक्ष्य अरोरा ने दी ।।