केनफाउन्ट एकेडमी में छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए सिखाया जा रहा है ताइकांडो
रुक्मिणी श्रीवास्तव संवाददाता खेल जगत
महाराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के रूद्रपुर शिवनाथ में स्थित केनफाउंट एकेडमी के प्रागण में,खेल जगत फाउंडेशन, महाराजगंज के बैनर तले मार्शल आर्टस,ताइकांडो,सेल्फ डिफेंस डेमोंसट्रेशन किया गया।कराटे एशोशिएसन के महा सचिव राजेंन्द्र विश्वकर्मा खेल जगत समाचार के जिला संवाददाता राजेंद्र यादव,प्रशिक्षक अजीत कन्नोजिया व ताइक्वांडो खिलाड़ी इमरान अली,मनेन्द्र गुप्ता,अमित विश्वकर्मा,विशाल गौतम,समीम अली विशाल गौतम,अनुष्का विश्वकर्मा,रसिता पटेल,अजली गौड़,स्नेहा विश्वकर्मा,वैभवी मणी त्रिपाठी,मनीषा विश्वकर्मा,प्रशिक्षुओं के द्वारा मार्शल आर्ट ताइक्वांडो का डेमोंसट्रेशन किया गया।
आज के परिपेक्ष में मार्शल आर्ट की महत्ता को रेखांकित करते हुए केनफाउंट एकेडमी के डायरेक्टर अजय कुमार रामचंद्र ने केनफाउंट एकेडमी के बच्चों को मार्शल आर्ट की एक अलग से प्रशिक्षण दिलाने के अपने संकल्प को दोहराया है। वही प्रिसिंपल प्रिया पी एन ने बताया की छात्र - छात्राओं को जिस तरह से जीवन में शिक्षा और योग की की जरूरत है तो वही आत्मरक्षा के लिए ताइकांडो मार्शल आर्ट्स की जरूरत है।
इस पहल से अभिभावक काफी उत्साहित है।इस अवसर पर विद्दालय के समस्त शिक्षक,शिक्षिकाए उपस्थित रहे,सभी छात्र छात्राओ व खिलाड़ियो के उज्जवल भविष्य की कामना किये।