अब्दुल बने जिला क्वान की डो संघ के सचिव
कैथवलिया (गाजीपुर): सदर कोतवाली के कैथवलिया स्थित एक सभागार में "डिस्ट्रिक्ट गाजीपुर क्वान की डो एसोसिएशन" की वार्षिक साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई । बैठक में जिला क्वान की डो एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों उपस्थित रहें ।
सचिव अनुज कुमार पाण्डेय ने ब्यक्तिगत ब्यस्तता के कारण खेल गतिविधियों में समय न दे पाने की बात कही और स्वेच्छा से अपने पद से स्तीफा पत्र को पढ़ कर सुनाया जिसके फलस्वरूप अंतिम फैसला लेते हुवे एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने स्वीकार कर लिया । ततपश्चात मुख्य कार्यकारिणी में से ही सचिव पद हेतु अब्दुल मलिक खांन के नाम का अनुमोदन सयुंक्त सचिव बिपूज कुशवाहा ने किया । सभी सदस्यों ने हर्षध्वनि से अब्दुल मलिक खांन के ऊपर विश्वाश जताते हुवे जिला क्वान की डो संघ का सचिव मनोनीत किया ।
नवनियुक्त सचिव अब्दुल मलिक खांन सर्वप्रथम अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों का आभार ब्यक्त किया और कहा कि मैं जिले में क्वान की डो खेल के विकाश हेतु पूर्व की भांति ही आगे भी प्रयाश करता रहूंगा और जल्द ही जिले के ख़िलाड़ियों का पंजीकरण क्वान की डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के डिजिटल आई कार्ड हेतु करवाऊंगा, जिससे जिले के ख़िलाड़ियों को किसी भी प्रकार के प्रतियोगिता से पूर्व तमाम पहचान पत्रों व कागजातों को जुटाने का भार न रहे और खिलाड़ी अपने खेल पर एकाग्रता बना सकें ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, सयुंक्त सचिव बिपूज कुशवाहा, आकाश यादव, कोषाध्यक्ष खुशी मोदनवाल, जयहिन्द यादव, सामना शेख, नेहा राय, राहत परवीन, सचिव कुशवाहा, अंकित शर्मा, प्रांशु शर्मा जीकरा खांन, दिलशाद अली आदि लोग उपस्थित थें ।