उत्तराखंड ओलंपिक संघ के सचिव पहुंचे चंपावत खेल संघों से किया संवाद
चंपावत/उत्तराखण्ड प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में खिलाड़ियों से जुड़ने एवं खिलाड़ियों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए उत्तराखण्ड ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण जी के संरक्षण एवं महासचिव डॉ. डी. के.सिंह के नेतृत्व में निकला छः सदस्यीय दल चम्पावत में भगवान गोलज्यू धाम का दर्शन करते हुए लोहाघाट पहुँचा जहां जिला ओलम्पिक संघ एवं विभिन्न जिला खेल संघों के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों एवं स्थानीय खेल प्रेमियों से रूबरू हुआ साथ ही जीजीआईसी खेल मैदान एवं निर्माणाधीन स्टेडियम पहुँच कर वहां की स्थलीय स्थितियों का जायजा लिया एवं वहां उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं खेल प्रशिक्षकों की मूलभूत समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण हेतु हर सम्भव प्रयास किए जाने का भरोसा दिलाया.. उत्तराखण्ड ओलम्पिक संघ प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के स्थानीय खिलाड़ियों को खेल की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ ही सभी खिलाड़ियों की समस्याओं को सुनने एवं उनके उनके निराकरण हेतु हर सम्भव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष मनीष जुकारिया, फुटबॉल संघ उत्तराखंड के उपाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह मेहता, उत्तराखंड हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह, संयुक्त सचिव हीरालाल सागर, जीवन मेहता, भोपाल मेहता, जितेन्द्र साह, गोविंद बोरा, अनिल सिंह माहरा, प्रेमलाल साह, दिनेश धेक, बृजेश मेहरा, दानू सुकेड़ी, नवीन कन्नौजिया, शैलेन्द्र राय, जीवन राय, नरेन्द्र अधिकारी, मयंक कोली समेत अनेकों खिलाड़ी एवं स्थानीय खेलप्रेमी उपस्थित रहे।