खुर्जा मार्शल आर्ट्स अकादमी के चार खिलाड़ियों का हिमाचल के लिए चयन

खुर्जा / वुशू मार्शल आर्ट्स टीम ने 22वी उत्तर प्रदेश राज्यस्तरीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता में जो कि खेलो इंडिया गॉडविन साई सेंटर मेरठ में इसका भव्य आयोजन किया गया था, जो कि 16 से 19 जून तक आयोजित हुई थी जिसमे अकादमी के पहले से ही चयनित 23 वुशू खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 17 पदक अपने नाम किए।
जिसमें की 4 स्वर्ण व् 4 सिल्वर ओर 10 कांस्य पदक अपने नाम किये स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालो में पायल सोलंकी, शिवांजली शर्मा, राशि सोलंकी, ऐश्वर्या सिंह और रजत पदक प्राप्त करने वालो में दिशु चौधरी, कौशिक चौधरी, कुनाल, आयुष चौधरी, कास्य पदक प्राप्त करने वालो मे आनंदी, लिप्सा, रश्मि, टीनू चौहान, सतेंद्र, डेविड, चिराग चौधरी, विजयंत शर्मा, शौर्या सिंह, कुंजिका, आदि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन अगले जुलाई माह में होने वाली नेशनल वुशू प्रतियोगिता जो कि हिमाचल प्रदेश बिलासपुर में आयोजित होगी उसमे प्रतिभाग करेंगे।
सभी विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय चीफ कोच अमित शर्मा (महासचिव बुलंदशहर जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन) को दिया, इस मौके आज भूड़ा मन्दिर शिव वाटिका के स्थित अकादमी में सभी खिलाड़ियो को लोटने पर मेडल पहनाकर बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की, इस मौके पर रूपल, राहुल, देवेंद्र, आर्यन, सुमित आदि लोग उपस्थित रहे।