सीतापुर ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने बॉबी नाम खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न भार वर्गो में मेडल पर किया कब्जा
सीतापुर/जालंधर में संपन्न हुई 11वीं राष्ट्रीय वोवीनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के सीतापुर की गुरुकुल ताइक्वांडो एकेडमी व कोरियन मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रतिभागियों ने अलग-अलग भार वर्ग में निकाला पदक।
सब जूनियर वर्ग में रिदम मलिक ने स्वर्ण पदक हासिल किया, जूनियर वर्ग में कार्तिकेय केसरवानी ने रजत सीनियर वर्ग में अनुज शर्मा ने रजत पदक तथा सीनियर बालिका वर्ग में आन्या मलिक ने रजत पदक अर्जित किया,सब जूनियर वर्ग में यश श्रीवास्तव ने कांस्य पदक तथा अंसब बिन खालिद ने कांस्य पदक प्राप्त किया और जूनियर वर्ग में उत्कर्ष त्रिवेदी ने कांस्य तथा दिव्यांशु रस्तोगी ने जूनियर वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।
सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया जिसके लिए जिला अधिकारी अनुज सिंह ने सभी प्रतिभागियों का सम्मान करते हुए सीतापुर जनपद, प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करने के लिए उज्जवल भविष्य की कामना देते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और पदक पहना कर सभी विजयी प्रतिभागियो को सम्मानित किया।
सभी प्रतिभागियों के नेतृत्वकर्ता तथा प्रशिक्षक मुकेश पाल को राष्ट्रीय वोविनम प्रतियोगिता में श्रेष्ठ निर्णायक के रूप में सम्मानित गया। इस अवसर पर कोरियन मार्शल आर्ट्स के प्रशिक्षू शीतांशू दीक्षित प्रतिभागियों के अभिभावक रहे उपस्थित।