अगर हम अपनी आगामी पीढ़ी को कुछ देना चाहते हैं तो वह है शुद्ध पर्यावरण
मथुरा/वृंदावन खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक रतन कुमार गुप्ता ने वृंदावन स्थित लता भवन में आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर वृक्षारोपण करते हुए कहा कि अगर हम अपनी आगामी पीढ़ी को कुछ देना चाहते हैं तो वह है शुद्ध पर्यावरण।
हमें अब अपने युवा पीढ़ी को शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के लिए खेलों की ओर तथा पर्यावरण शुद्धि के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की ओर प्रेरित करना चाहिए।
वृहद वृक्षारोपण समारोह के संयोजक डॉ गौरव कुलश्रेष्ठ ने कहा कि वन मंत्रालय उत्तर प्रदेश के सहयोग से 75 दिनों में 75 जनपदों में 75000 पौधों का रोपण करना एक नई हरित क्रांति एवं पर्यावरण के प्रति हमारे कर्तव्य की ओर एक कदम है।
ब्रज वृंदावन विरासत फाउंडेशन के संस्थापक डॉ ओम ने कहा कि खेल जगत फाउंडेशन एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से इसका शुभारंभ वृंदावन से करना अपने आप में एक अद्भुत अनुकरणीय एवं इस पर्यावरण वन आंदोलन की सफलता को सुनिश्चित करता है तथा आने वाले समय में वृंदावन को उसके लता पत्र से आच्छादित स्वरूप को प्रदान करने में सक्षम होगा।
लता भवन के सचिव डॉ गुणाकर जी ने इस समारोह की प्रशंसा करते हुए और अधिक व्यापक बनाने पर जोर दिया इस अवसर पर श्री द्वारिकानंद चित्रकार एवं श्री विनोद मिश्रा ने कदम्ब, तमाल जैसे पेड़ों को लगाने पर जोर दिया । इस वृक्षारोपण का शुभारंभ कदंब, तमाल, पलाश, पीपल आदि के वृक्षों को भक्त ओम प्रकाश की समाधि एवम अन्य स्थलों पर रोपित करके किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त वरुण शर्मा महेंद्र सिंह कुशवाहा पुण्य प्रकाश शर्मा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
दूसरे चरण में आज ही मथुरा स्थित गणेशा स्टेडियम में वृहद वृक्षारोपण एवं खेल जगत सम्मान का प्रयोजन होगा।