आगरा एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में वृक्षारोपण के साथ हुआ पर्यावरण मित्र व खेल प्रशिक्षक सम्मान
आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ वृक्षारोपण
आगरा/ खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा चल रहे 75000 वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों द्वारा वृक्षारोपण , पर्यावरण मित्र सम्मान,खेल प्रशिक्षक सम्मान कार्यक्रम हुआ ।
जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया इस अवसर पर उन्होंने खेल जगत को बधाई देते हुए कहा वृक्षारोपण कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में चल रहा है निश्चित बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर विधायक आगरा धर्मपाल सिंह ने भी स्टेडियम में वृक्षारोपण करते हुए प्रत्येक युवा खिलाड़ी को एक पेड़ जरूर लगाएं व प्रकृति की सुरक्षा करें ऐसा सभी युवाओं को अपने भाषण में कहा साथ ही खेल जगत फाउंडेशन आगरा टीम ने कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बेबी रानी मौर्य, विधायक धर्मपाल सिंह को माल्यार्पण अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही दयालबाग डिग्री कॉलेज की पूर्व खेल अधिकारी व खेल जगत फाउंडेशन आगरा की अध्यक्ष राकेश बेदी ने सभी खेल प्रशिक्षकों को आमंत्रित करते हुए पर्यावरण मित्र व खेल प्रशिक्षक सम्मान से सम्मानित किया।
इस अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने विस्तार से इस अभियान को प्रकाश डाला व युवा खिलाड़ियों से खेल की ओर बढ़े साथ ही घर घर खेल हर घर खेल का संदेश देते हुए हर संभव खेल में मदद देने का आश्वासन दिया।
अंत में सभी खेल प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों, खेल संघ से जुड़े अधिकारियों व समाजसेवियों का आभार ज्ञापित खेल जगत फाउंडेशन के महासचिव डॉ विष्णु वर्मा ने ज्ञापित किया।
खेल प्रशिक्षकों सम्मान अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच सुनील चंद्रा जोशी ,अरविंद यादव,हरदीप सिंह,राशि प्रभा,अलपेश गुर्जर,भूपेन्द्र शर्मा,रमेश भदोरिया,अतुल उपाधय,अनिल वर्मा,हरीश ठाकुर आदि ।