भारतीय ताईक्वांडो टीम में गाजीपुर के हर्ष व ऋषिता का चयन

भारतीय ताईक्वांडो टीम में गाजीपुर के दो खिलाड़ी हुवे चयनित

सैदपुर ( गाजीपुर) : छेत्र के नारी पंचदेवरा के हर्ष सिंह और पिपनार गाँव की ऋषिता राय का चयन जूनियर वर्ल्ड ताईक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में हो गया है । बुल्गारिया के सोफिया सहर में दो अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित जूनियर वर्ल्ड ताईक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम 31 जुलाई को इंद्रा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली से रवाना होगी ।

भारतीय ताईक्वांडो टीम में गाजीपुर के इन दो खिलाड़ियों के चयन से जनपद समेत पूरे प्रदेश में प्रसन्नता का माहौल है । लोकडाउन के लंबे अंतराल के पश्चात आयोजित इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों के चयन से प्रदेश के ताईक्वांडो खिलाड़ियों में काफी उत्साह का माहौल है । ज्ञात हो कि हर्ष व ऋषिता दोनो ही राज्य से लगायत कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण सहित दर्जनों पदक जीत चुके हैं और अनेको बार गाजीपुर सहित प्रदेश का मान बढ़ाया है ।

हर्ष ने जहां विद्यालयी खेलों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता एस.जी.एफ.आई. से लगायत चौथी कैडेट नेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप चेन्नई में काश्य पदक जीता वहीं ऋषिता ने एस.जी.एफ.आई नेशनल विदिशा व चौथी कैंडिट नेशनल की स्वर्ण पदक विजेता रही हैं। जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए गत जून माह में महाराष्ट्र के नाशिक सहर में जूनियर राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुवा था जहां सानदार खेल का प्रदर्शन कर 68किग्रा बालक वर्ग के फाइनल में हरियाणा को हरा कर हर्ष सिंह ने तो वहीं बालिकाओं के 52किग्रा में कर्नाटक को हरा कर ऋषिता राय ने स्वर्ण पदक जीता और इसी के साथ इन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप बुल्गारिया के लिए भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया ।

पहले भी जीत चुके हैं दर्जनों पदक, एकेडमी के वरिष्ठ खिलाड़ियों से मिली सिख:-
अवगत हो कि ऋषिता राय व हर्ष सिंह दोनो ही गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में कोच अमित कुमार सिंह के संरक्षण में विगत कई वर्षों से ताईक्वांडो खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर एकेडमी, जिला व प्रदेश का नाम रौशन कर चुके हैं । इस एकेडमी में प्रशिक्षण के दौरान अपने अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के उनके तजुर्बे को समझा और यहीं से इनके अंदर विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में खेलने व तिरंगे के मान बढ़ाने के संस्कार का जन्म हुवा । ज्ञात हो कि गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के विनय कुमार ने वर्ष 2017 में वियतनाम में आयोजित कैडेट एशियन चैम्पियनहिप व इजिप्ट(मिश्र) में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व किया , इसी वर्ष एकेडमी के एक अन्य खिलाड़ी अभिषेक यादव वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भरतीय टीम में चुने गए ,2018 में पंकज यादव ने साउथ कोरिया में आयोजित अंतररास्ट्रीय शिविर हेतु अहर्ता प्राप्त किया व जोनजोऊ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के फाइनल में में कोरिया के खिलाड़ी को हरा कर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता । इसी वर्ष प्रिंसेस कप थाईलैंड में बिपूज कुशवाहा ने देश के लिए रजत पदक जीता । आज इस एकेडमी के दर्जनों खिलाड़ी देश के विभिन्न साई खेल छात्रावासों में कैम्प कर रहे हैं , करीब 7 खिलाड़ियों का चयन सेना के ब्वायज स्पोर्ट्स कंपनी में हो चुका है , घोघवा के उपेंद्र कुशवाहा उत्तर प्रदेश पुलिश में तो लूड़ीपुर के पंकज यादव भारतीय थल सेना में सेना सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । एकेडमी के अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी सुभम मिश्रा, अनिल यादव, सुनील यादव, डबलू कुमार, ऋषि राय, जयहिंद यादव, अनुज पांडेय , खुशी मोदनवाल, अल्का मौर्या, अरबाज खांन, मैनुदिन चिश्ती,विशाल कुमार, मुकेश यादव, सुभभ यादव सरीखे राष्ट्रीय खिलाड़ियों से भी ये दोनों बहुत प्रभावित हुवे हैं ।

चयन से गदगद कोच की जुबानी:-
चयन से गदगद गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव व कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि हर्ष व ऋषिता दोनो ही काफी लंबे कद काठी के खिलाड़ी हैं जिससे उन्हें बुल्गारिया में विश्व स्तर के अन्य खिलाड़ियों से लोहा लेने में मदद मिलेगी । श्री सिंह ने बताया कि इस समय ऋषिता राय नेताजी सुभाष साउथर्न साई सेंटर बेंगलोर में तो हर्ष सिंह एस.टी.सी. काशिपुर में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । निश्चित ही बुल्गारिया के सोफिया सहर से भी अच्छी खबर आएगी ।

आर्थिक सहायता देने वालों किया जाएगा संम्मानित:-
विश्वस्तरीय इस प्रतियोगिता में तमाम आर्थिक समस्याएं भी आईं परंतु समाज के सुभचिंतक व खेल प्रेमी वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव, सैदपुर ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष विकाश बरनवाल, भारती केमिकल्स वाराणसी व भूतपूर्व राष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी अमित जायसवाल ने मिलकर इस समस्या का निदान निकाला और इन खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता प्रदान की , जल्द ही इन सहयोगियों को जिला ताईक्वांडो संघ गाजीपुर के अध्यक्ष मुकेश सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौम्य प्रकाश बरनवाल, प्रदीप कुमार सिंह द्वरा संम्मानित किया जाएगा ।

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

मीरगंज ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
पीकेएल-11: तमिल थलाइवाज के खिलाफ बड़ी जीत के साथ यूपी योद्धाज ने तालिका में एक स्थान की छलांग लगाई
सिरौली नगर में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा आंवला में संपन्न
राजकीय इंटर कॉलेज में दिखा मिनी भारत,रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज यूपी
मझगवा ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
29 अक्टूबर को अलीगंज के श्री गुरुकुलम स्कूल में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा
भोजीपुरा ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
बरेली के रामनगर ब्लाक में ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में पहले दिन देखने को मिला वॉलीबॉल में कड़ा मुकाबला
फरीदपुर के जयनारायण स्कूल,विनायक इंटरनेशनल व कृष्णा पब्लिक स्कूल में खेल जगत ने की खिलाड़ियों से खेल पर चर्चा
विकासखंड क्यारा में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
नवाबगंज ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न, विधायक डॉ एम पी आर्य ने वॉलीबॉल खेल कर किया शुभारंभ
श्री रामस्वरूप इंटर कॉलेज बिथरी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
शिक्षिकाओं को दी सूर्य नमस्कार की जानकारी
उत्तर प्रदेश के मो.तौहीद बने भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम के मुख्य कोच
स्वर्गीय श्री संजय अग्रवाल मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री तो बरेली में महामहिम राज्यपाल झारखंड द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पोस्टर लांच
खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,डी एफ ओ दीक्षा भंडारी ने किया वृक्षारोपण