राज्य पंजा कुश्ती में वाराणसी को 3 स्वर्ण 4 रजत पदक
खेल जगत वाराणसी। चोदहवी प्रदेश पंजा कुश्ती चैंपियनशिप अलीगढ़ स्थित आई एम टी में 22 से 24 जुलाई तक खेली गई प्रतियोगिता में कुल 19 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी 18 अगस्त से जम्मू एंड कश्मीर में होने वाली राष्ट्रीय पंजाकुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने जाएंगे ।
उक्त जानकारी देते हुए वाराणसी जिला पंजा कुश्ती संघ के सचिव गोपाल जी सेठ ने बताया कि वाराणसी के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण व 4 रजत पदक जीत वाराणसी का नाम रोशन किया ।
अपने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में नैंसी चौरसिया, स्वाति नागर व सूरज तिवारी रहे वही रजत पदक प्राप्त करने वालों में गुमा कुमारी कुमारी थापा, मुस्कान बिजलानी, युवराज यादव व चंदन तिवारी रहे।
तीन दिन चली प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 180 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिनमें 51 महिलाएं व 6 दिव्यांग खिलाड़ी शामिल थे
सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष शम्स तबरेज (संपू) ने बधाई दी।