आदर्श मोहिते के चमकदार प्रदर्शन के दम पर तेलुगू योद्धाज ने राजस्थान वॉरियर्स को हराया; अल्टीमेट खो खो में दर्ज की अपनी लगातार दूसरी जीत

महाराष्ट्र पुणे, आदर्श मोहिते के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर तेलुगु योद्धाज टीम ने महालुंगे स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को राजस्थान वॉरियर्स को 21 अंकों के अंतर से हराकर अल्टीमेट खो-खो के उद्घाटन संस्करण में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

 मोहिते ने डिफेंस में प्रभावित किया। उन्होंने पहली पारी में मैदान पर तीन मिनट 43 सेकंड बिताए और फिर 10 अंक बनाकर तेलुगु योद्धा को 68-47 के अंतर से से जीत दिला दी।
 
मोहिते के अलावा, प्रसाद पाडे ने दो डाइव के साथ तेलुगु योद्धा के लिए 13 अंक बनाए, जबकि रोहन शिंगडे ने भी 10 अंक बनाए।
 
राजस्थान वॉरियर्स के लिए कप्तान मजहर जमादार ने छह खिलाड़ियों को आउट करते हुए 17 अंक जुटाए, जिसमें छह डाइव शामिल हैं। शुशांत कलधोन ने नौ अंक हासिल करते हुए चार खिलाड़ियों को आउट किया।
   
इससे पहले, राजस्थान वॉरियर्स ने टॉस जीतकर डिफेंस का फैसला किया। तेलुगु योद्धाज ने दो वजीरों-सचिन भारगो और प्रतीक वायकर को लेकर पावरप्ले के साथ शुरुआत की।
 
राजस्थान के अक्षय गणपुले और गोविंद यादव ने तेलुगु योद्धाज की डिफेंस की परीक्षा ली और अपनी टीम के लिए दो डिफेंस बोनस अंक भी अर्जित किए। हालांकि, अरुण गुंकी ने गोविंद को एक शानदार पोल डाइव के साथ आउट कर विपक्षी टीम के पहले बैच को दो मिनट और 36 सेकंड में आउट कर दिया। इस तरह योद्धाज ने 24-2 की बढ़त के साथ पहला टर्न समाप्त कर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली।
 
राजस्थान ने अटैक में अच्छी प्रतिक्रिया दी, लेकिन मोहिते नाबाद रहे और मैट पर तीन मिनट से अधिक समय बिताया। मोहित के शानदार प्रदर्शन ने यह सुनिश्चित किया कि तेलुगु योद्धाज 30-20 की बढ़त के साथ पहली पारी पूरी करें।
 
तेलुगु योद्धाज ने इसके बाद भी लय को कम नहीं होने दिया और अटैक करते हुए दूसरी पारी के पहले सात मिनट में प्रभावशाली 36 अंक बनाकर अपनी बढ़त को और मजबूत कर दिया।

तेलुगू योद्धाज ने फाइनल टर्न में भी अपना दबदबा बनाए रखा और मैच को काफी आराम से अपने नाम कर लिया।

बाद में आज रात, गुजरात जायंट्स तीसरे दिन के दूसरे मैच में ओडिशा जगरनॉट्स के साथ भिड़ेंगे।
 
भारत की पहली फ्रैंचाइजी-आधारित खो-खो लीग का फाइनल 4 सितंबर को होगा। इसका आयोजन श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ( महालुंगे, पुणे, महाराष्ट्र) में हो रहा है।
 
खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से अमित बर्मन द्वारा प्रमोटेड  अल्टीमेट खो खो का सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर पांच भाषाओं में सीधा प्रसारण किया जा रहा है। इसके मैचों को सोनी टेन 1 (अंग्रेजी), सोनी टेन 3 (हिंदी और मराठी) सोनी टेन 4 (तेलुगु और तमिल) के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफार्म SonyLIV पर लाइव स्ट्रीम होते हुए देखा जा सकता है।
 
बुधवार को मुंबई खिलाड़ीज का सामना गुजरात जायंट्स से होगा जबकि चेन्नई क्विक गन्स का सामना तेलुगु योद्धाज से होगा।
 
चेन्नई क्विक गन्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई खिलाड़ीज, ओडिशा जगरनॉट्स, राजस्थान वॉरियर्स और तेलुगु योद्धा वे छह फ्रेंचाइजी टीमें हैं जो 22 दिनों तक चलने वाली इस लीग में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।
 

प्रत्येक दिन दो मैच होते हैं और मैचों का लाइव कवरेज भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होता है।

टीवी पर लाइव एक्शन देखने के लिए सोनी टेन 1 (अंग्रेजी), सोनी टेन 3 (हिंदी और मराठी), सोनी टेन 4 (तेलुगु और तमिल) और सोनीलिव ट्यून इन करें।
 

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

मीरगंज ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
पीकेएल-11: तमिल थलाइवाज के खिलाफ बड़ी जीत के साथ यूपी योद्धाज ने तालिका में एक स्थान की छलांग लगाई
सिरौली नगर में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा आंवला में संपन्न
राजकीय इंटर कॉलेज में दिखा मिनी भारत,रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज यूपी
मझगवा ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
29 अक्टूबर को अलीगंज के श्री गुरुकुलम स्कूल में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा
भोजीपुरा ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
बरेली के रामनगर ब्लाक में ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में पहले दिन देखने को मिला वॉलीबॉल में कड़ा मुकाबला
फरीदपुर के जयनारायण स्कूल,विनायक इंटरनेशनल व कृष्णा पब्लिक स्कूल में खेल जगत ने की खिलाड़ियों से खेल पर चर्चा
विकासखंड क्यारा में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
नवाबगंज ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न, विधायक डॉ एम पी आर्य ने वॉलीबॉल खेल कर किया शुभारंभ
श्री रामस्वरूप इंटर कॉलेज बिथरी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
शिक्षिकाओं को दी सूर्य नमस्कार की जानकारी
उत्तर प्रदेश के मो.तौहीद बने भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम के मुख्य कोच
स्वर्गीय श्री संजय अग्रवाल मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री तो बरेली में महामहिम राज्यपाल झारखंड द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पोस्टर लांच
खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,डी एफ ओ दीक्षा भंडारी ने किया वृक्षारोपण