देवभूमि खेल चेतना यात्रा के समापन में रहने का मुख्यमंत्री को दिया निमंत्रण
देहरादून/राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 25 मई से चल रही देवभूमि खेल चेतना यात्रा जिस का समापन 16 सितंबर को परेड ग्राउंड देहरादून में होगा यह यात्रा उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों में खेल, पर्यावरण, लोक संस्कृति, पलायन, नशा मुक्ति के साथ-साथ उत्तराखंड व केंद्र सरकार की खेल योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही स्वदेशी खेलो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकाली जा रही है।
देवभूमि खेल चेतना यात्रा जो खेल जगत फाउंडेशन उत्तराखंड के द्वारा निकाली जा रही है जिसमें सहयोगी खेल विभाग उत्तराखंड एवं युवा कल्याण विभाग उत्तराखंड का सहयोग मिल रहा है।
कुमाऊं मंडल की यात्रा उधम सिंह नगर, चंपावत ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,अल्मोड़ा, नैनीताल होते हुए हल्द्वानी में संपन्न 5 जून को हुई।
गढ़वाल मंडल की यात्रा 5 सितंबर को पुनः प्रारंभ हो रही है जिसका शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी जी द्वारा कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल से किया जाएगा।
देवभूमि खेल चेतना यात्रा के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार अजय भट्ट जी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से झंडी दिखाई जाएगी।
यात्रा कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल से प्रारंभ होकर रुद्रप्रयाग, चमोली,उत्तरकाशी,टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार होते हुए देहरादून में संपन्न होगी।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में मुख्यमंत्री उदय मान खिलाड़ी योजना के शुभारंभ के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी, माननीय खेल मंत्री श्रीमती रेखा रिया जी उत्तराखंड,माननीय परिवहन मंत्री श्री चंदन राम दास जी, माननीय कैलाश हगतोड़ी जी मंत्री उत्तराखंड,माननीय प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार जी, माननीय निदेशक खेल जी एस रावत जी,उपनिदेशक खेल श्रीमान भट्ट जी, उप निदेशक युवा कल्याण अग्रवाल जी सहित अन्य गणमान्य जनों को देवभूमि खेल चेतना यात्रा के समापन पर रहने का निमंत्रण दिया।
यह जानकारी यात्रा संयोजक रतन कुमार गुप्ता ने दी।