प्रतिभा आज भी गाँव में छुपी हैं जिसे बस पहचानने की आवश्यकता है
मिर्जापुर/ एकल विद्यालय अंचल मिर्जापुर में आदिवासी वनवासी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वप्रिय मधुरभाषी नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल , अचल समिति के अध्यक्ष इं विवेक बरनवाल कार्यक्रम के सम्मानित अथिति गोवर्धन यादव - सभासद चौबे एवं सभासद रुखड़घाट विनोद मौर्य ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर किया।
अंचल अध्यक्ष विवेक बरनवाल ने आये हुए समस्त अतिथियों का माल्यार्पण, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। आये हुए अतिथियों का स्वागत अंचल अध्यक्ष जी ने अपनी वाणी के माध्यम से भी किया।
मुख्य अतिथि मनोज जायसवाल ने बताया कि प्रतिभाएँ आज भी गाँवों में भरी है बस उसे पहचानने की आवश्यकता है, जिसे इस एकल अभियान ने इस मुहिम से एक अच्छी शुरुआत की है और कहा कि प्रधानमंत्री का सपना कभी पूरा होगा जब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खेलकूद और शिक्षा के माध्यम से उपलब्ध सुविधाओं को पहुंचाया जाएगा।
खेलकूद के दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद, कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में कार्यक्रम के संयोजक मिर्जापुर अंचल के सचिव सौरभ श्रीवास्तव भा जा पा, सहसंयोजक ग्राम उत्थान समिति के अंचल अध्यक्ष सौरभ मिश्रा , सहसंयोजक युवा समिति के अंचल अध्यक्ष सम्राट कमलेश मौर्य, युवा समिति के उपाध्यक्ष अमित प्रजापति, समिति के अध्यक्ष अनुज उमर, शिक्षा समिति के पदाधिकारी विनय सिंह , चिकित्सा समिति के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव , टी एन द्विवेदी, सुमित, हर्ष , श्याम, मनीष दुबे , प्रणव दुबे, अनिल जायसवाल आदि पदाधिकारियों को कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रेफरी अनिल कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, लवकुश शुक्ला, अफसर खान ने मुख्य भूमिका अदा की।
कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर संच के सभी प्रमुख, शिक्षिकाएं और शिक्षक समेत पूरा एकल परिवार मौजूद था।