खेल महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर खेल मंत्री ने बुलाई बैठक
देहरादून/ सचिवालय देहरादून में खेल महाकुम्भ से सम्बंधित बैठक खेल मंत्री उत्तराखंड रेखा आर्य के निर्देशन में संपन्न हुई ।
बैठक में रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टिहरी जिलों के जिलाधिकारी सहित हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों के सी.डी.ओ वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे!
आगामी 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे खेल महाकुम्भ की तैयारियों के बारे में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की, साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहाँ पर भी खेलों का आयोजन होने जा रहे हैं, वहां पर शौचालय, पानी, लाइट, चिकित्सा इत्यादि की समुचित व्यवस्था पूर्व से ही कर ली जाये!
वर्चुअल बैठक के समापन के बाद रायपुर ब्लॉक के तपोवन स्थित नवोदय विद्यालय के खेल मैदान का भी निरीक्षण किया!
इस अवसर पर निदेशक खेल एवं युवा कल्याण IRS श्री जितेन्द्र सोनकर, सयुंक्त निदेशक युवा कल्याण अजय अग्रवाल, संयुक्त निदेशक खेल धर्मेंद्र भट्ट , उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे!