बेदी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ फिटनेस जागरण
बेदी इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों ने जाना खेलकूद और फिटनेस का महत्व
बरेली/बेदी इंटरनेशनल स्कूल में खेल जगत फाउंडेशन के द्वारा फिटनेस जागरण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को खेलकूद और फिटनेस के महत्व को बताया गया ।
खेल जगत के संपादक रतन गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है इससे विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है और उनमें नेतृत्व की क्षमता भी विकसित होती है ।
उन्होंने विद्यार्थियों को फिटनेस के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन आधा घंटा व्यायाम करना चाहिए और पौष्टिक भोजन करना चाहिए।
आई वी आर आई केंद्रीय विद्यालय के खेल अध्यापक राजीव श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा कि खेलों में अच्छा स्थान प्राप्त करने पर भविष्य उज्जवल होता है अतः विद्यार्थियों को किसी एक खेल में रुचि अवश्य बनानी चाहिए। विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता के साथ सारी जानकारी प्राप्त की।
अंत में प्रधानाचार्या जे केसाहनी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपनी दिनचर्या में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल गतिविधियों को भी शामिल करना चाहिए तथा स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है ।
इस अवसर पर अंकित गुप्ता ,विशाल करमचंदानी ,असीम जैदी फुटबॉल कोच राजीव सिंह, पूजा यादव ,पुष्पेंद्र सागर तथा अयाज खान उपस्थित रहे।