ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज पावर लिफ्टिंग कंपटीशन में राजकीय इंटर कॉलेज बरेली के शिक्षक प्रणय कुमार ने रचा इतिहास
बरेली/5 जनवरी 2023 से 9 जनवरी 2023 तक स्पोर्ट्स कंपलेक्स प्रहलादपुर नई दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज पावरलिफ्टिंग टूर्नामेंट में राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में कार्यरत गणित विज्ञान के शिक्षक प्रणय कुमार ने कुल 517.5 किलोग्राम वजन उठाकर 66 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया। 15 सालों के बाद उत्तर प्रदेश से यह उपलब्धि हासिल करने वाले प्रणय कुमार पहले खिलाड़ी हैं।
प्रणय कुमार की इस उपलब्धि पर शिक्षा विभाग में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है उनकी इस उपलब्धि पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली अजय कुमार द्विवेदी, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक तृतीय मंडल बरेली श्रीमती शशि देवी शर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली शेमारू प्रधान, मंडलीय क्रीड़ा सचिव नईम अहमद तथा समस्त विद्यालय परिवार ने प्रणय कुमार की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।
प्रणय कुमार के पिता का दिनाँक 7 नवम्बर 2022 को अचानक देहांत हो गया और परिवार की पूरी ज़िम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई।इसी दौरान आल इण्डिया सिविल सर्विसेज पावर लिफ्टिंग टूर्नामेंट की डेट भी आ गई और वह इन परिस्थितियों में कशमकश की स्थिति में रहे कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें या नहीं।
लेकिन माता जी ने उन्हें ढाढस बंधाते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया और नतीजा सबके सामने है।इसके अलावा प्रणय कुमार ने अपनी जीत का श्रेय पांशुल फिजियोथेरेपी के संचालक डॉ0 जीतेन्द्र मौर्य,इण्डियन पॉवरलिफ्टिंग फेडरेशन के जॉइंट सेक्रेटरी राजेन्द्र सिंह, धर्मवीर सिंह, इंटरनेशनल मेडलिस्ट संदीप तोमर,बी स्ट्रॉन्ग जिम के संचालक राहुल गोसाईं तथा मण्डलीय क्रीड़ा सचिव नईम अहमद को दिया।