10वीं राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में वाराणसी के खिलाड़ियों द्वारा मेडल जीत कर आने पर हुआ स्वागत
वाराणसी/ पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट एक इंडोनेशियन मार्शल आर्ट है। जो कि भारत में यह खेल बहुत लोकप्रिय है और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त खेल है जो कि आल इंडिया पुलिस, इंडियन यूनिवर्सिटी इनकम टैक्स विभाग, डाक विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण, फिट इंडिया , स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया आदि विभागों में यह खेल शामिल है।
10वीं राष्ट्रीय प्री टीन, सबजूनियर, और जूनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 13जनवरी से 16जनवरी महाराष्ट्र के नांदेड जिला के श्री गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया।
जिसमे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए वाराणसी से चार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे दो गोल्ड, एक कांस्य पदक जीत कर उत्तर प्रदेश का नाम रौशन किया। जूनियर वर्ग में आयुष कुमार 55किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता,वही सबजूनियर वर्ग में स्नेहा सरोज ने गोल्ड मेडल जीता और अंजली भारद्वाज ने कांस्य पदक जीत कर पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया।
पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ वाराणसी के सचिव- सार्जन प्रसाद अध्यक्ष राजीव राजभर उपाध्यक्ष - राजेंद्र प्रसाद , पी आर ओ - किरन सिंह सोनी , अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विनय विश्वकर्मा, शुभम जायसवाल ,अंजली पटेल राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रदीप कुमार पटेल , मनीष कुमार,अनुज यादव, रोहित प्रजापति, सोनाली ,शालिनी सिंह ,राजेश भारद्वाज ,आशुतोष भारद्वाज,योगेश पाल मिथिलेश शर्मा तथा संस्था के विभिन्न लोगों ने विजय होने पर बधाई दिए।