बेटी सुरक्षा संकल्प हमारा अभियान से जुड़ी राष्ट्रीय सेवा योजना की बहने
बरेली/ बरेली कालेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई प्रथम की स्वयंसेविकाओं ने अपने सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन का आरंभ सुबह 7 बजे बरेली स्मार्ट सिटी वाकाथान में प्रतिभागिता के साथ की।
इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर के एम एड विभाग के प्रांगण में योग अभ्यास और आत्मरक्षा हेतु छड़ी चलाने का प्रशिक्षण खेल जगत के संस्थापक श्री रतन गुप्ता जी से ली।
प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को विभिन्न योग आसनों के लाभ एवं उनके पीछे के कारण विस्तार से समझाए गए। किसी आपात परिस्थिति में छात्राएं अपनी रक्षा हेतु एक छोटी सी छड़ी का प्रयोग कैसे कर सकती हैं, यह उन्हें सिखाया गया और विशेषज्ञ की उपस्थिति में अभ्यास करवाया गया।
रतन गुप्ता जी ने स्वयंसेविकाओं को बताया कि रोजाना योग करने से न सिर्फ उनका शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहेगा वरण उनके मानसिक स्वाथ्य एवं एकाग्रता में भी सुधार होगा।
सुरक्षा सम्बंधी सुंदर पोस्टर एवं जोशपूर्ण नारों के साथ अपने महाविद्यालय परिसर एवं उसके पास अपने चयनित क्षेत्र फाल्तूनगंज व कालिबाड़ी के सड़कों पर लोगों को सुरक्षित सफर का संदेश देने का प्रयास किया।
चौथे दिन के कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ सारा बासु द्वारा छात्राओं को इनके रैली में उत्साहपूर्ण प्रतिभागिता के लिए स्वयंसेविकासों की सरहाना की।