पति-पत्नी बने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप ट्रायल के निर्णायक
चंदौली / दिल्ली स्थित एनसीआर में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय भारोत्तोलन संघ द्वारा 11 से 16 मई तक वेटलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप व एशियन चैंपियनशिप होने है।
जिसकी ट्रायल 10 मई को पटियाला में हो रही है जिसमें चंदौली जनपद से कुंडा खुर्द निवासी प्रदीप यादव एवं खुशबू यादव का चयन निर्णायक की भूमिका केलिए किया गया है।
इसकी जानकारी स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली तथा चंदौली खेल जगत फाउंडेशन के महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि प्रदीप व खुशबू दोनों पति-पत्नी इस कॉमनवेल्थ गेम्स केलिए ट्रायल में जनपद चंदौली के प्रदीप यादव व खुशबू यादव को निर्णायक की भूमिका में भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव के द्वारा इनके नामों की आधिकारिक पुष्टि की गई है जिससे खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है।