राजश्री में 6-ए साइड हॉकी चैलेंजर कप यंग वॉयज बरेली रहा विजयी
बरेली/राजश्री इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी बरेली में चल रहे तीन दिवसीय 6-ए साइड हॉकी चैलेंजर्स कप 2023 का आज समापन किया गया।
जिसमें फाइनल मुकाबले में पुरूष वर्ग में यंग बॉयज बरेली एवं महिला वर्ग में एनइआर रेलवे को विजयी घोषित किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजेश चंद्रा, एस.डी.एम, नवाबगंज बरेली एवं संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल, सचिव राकेश कुमार अग्रवाल द्वारा विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं मेडल से सम्मानित कर किया गया।
मुख्य अतिथि श्री राजेश चंद्रा ने अपने संबोधन भाषण में कहा कि राजश्री इंस्टीट्यूट द्वारा खेल क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन बेहद लाभकारी हैं इसके लिए उन्होंने समस्त राजश्री परिवार को बधाई दी।
संस्थान के चेयरमैन राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने अपने भाषण में बताया शिक्षा के साथ-साथ खेल के मैदान में बच्चों की लगन और परिश्रम से विकसित खेल प्रतिभा को प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
आज तीसरे दिन खेले गए फाइनल मुकाबले में महिला हॉकी टूर्नामेंट में एनइआर रेलवे ने स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली को 6-0 से हरा दिया। वूमेन ऑफ द मैच 5 गोल दागने वाली कोमल साहनी को प्रदान किया गया। शिवानी ने एक गोल दागा। वही पुरुष हॉकी फाइनल मुकाबले में 2-0 से बढत बनाने वाली यंग बॉयज बरेली को विनर व राजश्री को रनरअप घोषित किया गया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट ऋषभ को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता संस्थान के डीन डॉ साकेत अग्रवाल, निदेशक (शोध एवं विकास) डॉ पंकज कुमार शमार्, रजिस्ट्रार दुष्यंत माहेश्वरी, प्राचार्य डॉ. मुकेश पाल गंगवार, संजय सिंह, मुकेश कुमार, शिवानी गौर उपस्थित रहे।