राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन
आजमगढ़ :उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे पहली बार भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक २४-२५ नवम्बर २०१८ को किया गया जिसमे वाराणसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुये ९ गोल्ड ३ सिल्वर १ ब्रांज मेडल जीता (१)शिक्षा प्रिर्दशनीय ( गोल्ड) (२) अंजली पटेल (गोल्ड) (३)खूशी सिंह (गोल्ड) (४)खुश्बू पटेल (गोल्ड) (५)अंकिता पटेल (गोल्ड) (६) सोनाली ( गोल्ड ) (७) अमीत (गोल्ड) (८)सत्यम प्रजापती (गोल्ड) (९) सुधाकर (गोल्ड) सिल्वर मेडलिस्ट (१)मनीस (२)शुभम जयसवाल (३) अंस सिह ब्रांज मेडल (१) संदीप चौधरी ने जीता कोच प्रदीप पटेल , विनय विश्वकर्मा , अनुराग सिंह की देख -रेख मे हुयी l बनारस आने पर वाराणसी डिस्टीक पेंचक सिलाट के सचिव श्री सार्जन प्रसाद , अध्यक्ष श्री अमीत उपाध्याय ,राजीव राजभर , किरन सिंह सोनी मेडल जीत कर आने पर बहुत - बहुत बधाई दिये l (६) सोनाली ( गोल्ड ) (७) अमीत (गोल्ड) (८)सत्यम प्रजापती (गोल्ड) (९) सुधाकर (गोल्ड) सिल्वर मेडलिस्ट (१)मनीस (२)शुभम जयसवाल (३) अंस सिह ब्रांज मेडल (१) संदीप चौधरी ने जीता कोच प्रदीप पटेल , विनय विश्वकर्मा , अनुराग सिंह की देख -रेख मे हुयी l बनारस आने पर वाराणसी डिस्टीक पेंचक सिलाट के सचिव श्री सार्जन प्रसाद , अध्यक्ष श्री अमीत उपाध्याय ,राजीव राजभर , किरन सिंह सोनी ने मेडल जीत कर आने पर सभी खिलाडीयो को बहुत - बहुत बधाई दिया lवाराणसी डिस्टीक पेंचक सिलाट के सचिव श्री सार्जन प्रसाद ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ीयो का चयन दिनांक ५-७ जनवरी २०१९ हरियाणा मे होने वाली जोनल पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए किया गया है जिसमे वह उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगें l