साईकलिंग चयन ट्रायल का कार्यक्रम घोषित
लखनऊ ब्यूरो/ साइकलिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता ने बताया कि दिनांक 19.11.2023 को उ०प्र० ट्रेक साईकलिंग चयन ट्रायल आयोजित होगा।
इस ट्रायल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रातः 8:00 बजे रिपोर्ट करना है ट्रायल 8.00 बजे प्रातः से शुरू होगा और दोपहर 2.00 बजे तक चलेगा।
दिनांक 03.12.2023 को उ०प्र० रोड साईकलिंग का चयन ट्रायल आयोजित होगा। ये ट्रायल प्रातः 8.00 बजे से शुरू होगा और लगभग शाम 4.00 बजे तक चलेगा।
दिनांक 10.12.2023 को उ०प्र० माउण्टेन बाइक साईकलिंग चयन ट्रायल आयोजित होगा। ये ट्रायल प्रातः 8:30 बजे शुरू होगा एवं दोपहर 2.00 बजे तक चलेगा।
उपरोक्त तीनों ट्रायल में 12 से 14 वर्ष, 15 से 16 वर्ष, 17 से 18 वर्ष एवं 19 साल या इससे अधिक उम्र (35 वर्ष तक) के यूथ ब्वायस सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के पुरूष एवं महिला साईकलिस्ट प्रतिभाग कर सकते है यूथ ब्वायस सब-जूनियर एवं जूनियर साइकलिस्ट को अपनी उम्र का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा कृपया प्रमाण-पत्र की कापी साथ में लेकर आये।
सीनियर साइकलिस्ट का भी हाईस्कूल की मार्कशीट या आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा क्योंकि इन सभी साईकलिस्टों को साईकलिंग कैडरेशन आफ इण्डिया, नई दिल्ली के द्वारा राइडर लाइसेंस जारी किया जायेगा। उपरोक्त तीनों ट्रायल ट्रान्स गंगा सिटी में गेट न0 4 के अन्दर, सरईया रेलवे क्रासिंग के पास, उन्नाव में आयोजित किये जायेगे ।
इच्छुक साइकलिस्ट (किस ट्रायल में भाग लेना है के नाम के साथ) अपनी प्रविष्ट ( अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पता, पिन कोड, मोबाईल नम्बर के साथ लिखकर ) आर. के. गुप्ता के मोबाईल नम्बर- 9450935050 पर तुरन्त वाटसअप करें।
राइडर लाइसेंस के लिये 2 फोटो भी साथ में लाये।