वी0आर0ए0एल0 राजकीय महिला महाविद्यालय युवा महोत्सव ‘‘उमंग’’ का शुभारंभ
बरेली/युवा महोत्सव ‘‘उमंग’’ का शुभारंभ प्राचार्य प्रो0 मनीषा राव के उद्बोधन व क्रीड़ा ध्वजारोहण के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो0 सन्ध्या रानी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, बरेली ने ओपन जिम का उद्घाटन फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित प्रो0 अनुपमा मेहरोत्रा, प्राचार्य, साहूराम रामस्वरुप महिला महाविद्यालय, बरेली ने छात्राओं का उत्साहवर्धन तथा छात्राओं को प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
इसके पश्चात् मशाल व खेल सम्बन्धी ध्वजाओं के साथ छात्राओं ने मार्च-पास्ट किया। साथ ही साथ क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 अनुभूति व पूर्व विजयी छात्रा स्वर्णिका के द्वारा छात्राओं को खेल भावनाओं को बनाए रखने के लिए क्रीड़ा शपथ दिलाई गई।
इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सर्वप्रथम चक्का फेंक प्रतियोगिता में वर्षा पटेल प्रथम, स्वर्णिका द्वितीय तथा सना मंसूरी तृतीय स्थान पर रहीं। ऊंची कूद प्रतियोगिता में राजकुमारी प्रथम, नैन्सी द्वितीय तथा काजल तृतीय स्थान पर रहीं। भाला फंेक प्रतियोगिता में स्वर्णिका प्रथम, काजल द्वितीय तथा कविता तृतीय स्थान पर रहीं।
200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में वर्षा पटेल प्रथम, वैशाली यादव द्वितीय तथा कल्पना शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं।
राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी छात्रा लक्ष्मी शर्मा को प्री0 आर0डी0 परेड में चयनित होने के उपलक्ष्य पर प्राचार्य द्वारा सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना, रेंजर्स तथा एन0सी0सी0 की छात्राओं ने सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था बनाए रखने में सम्पूर्ण सहयोग किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में प्रो0 सन्ध्या सक्सेना, सचिन गिहार, डॉ0 रन्जू राठौर, पंकज अग्रवाल, डॉ0 मनोज कुमार, डॉ0 फौजिया खान, डॉ0 रविन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, डॉ0 निशा वर्मा, श्रीमती नेहा गुप्ता, डॉ0 अन्नू महाजन, डॉ0 हिमशिखा यादव, प्रद्युम्न कुमार, डॉ0 दिनेश सिंह, डॉ0 भूपेन्द्र कुमार, रिंकू कुमार, डॉ0 विकास वर्मा पटेल, गजेन्द्र पाल, रौकीर अहमद खान, श्रीमती राजमाला इत्यादि उपस्थित रहें।