दो दिवसीय अन्तर जनपदीय (मण्डल स्तर) जूनियर बालक बास्केटबाल प्रतियोगिता सम्पन्न
मऊ :जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति, मऊ के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय, मऊ के तत्वावधान में दिनांक 01 दिसम्बर, 2018 से स्पोटर््स स्टेडियम, मऊ में चल रही दो दिवसीय अन्तर जनपदीय (मण्डल स्तर) जूनियर बालक बास्केटबाल प्रतियोगिता सम्पन्न हो गयी। इस प्रतियोगिता में प्रातः कालीन संत्र का षुभारम्भ श्री षेेलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, मऊ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस सत्र का पहला मैच बालिका वर्ग में मऊ बनाम बलिया के मध्य हुआ, जिसमें मऊ की टीम विजेता रही। मऊ की टीम से सर्वाधिक अंक नैन्सी गुप्ता ने बनाया। मऊ टीम की ओर से संजू यादव एवं श्री सृश्टि राय ने भी अच्छा प्रदर्षन किया। बालिका वर्ग का अगला मैच आजमगढ़ बलिया के मध्य खेला गया, जिसमें आजमगढ़ विजेता हुई। आजमगढ़ की ओर से रीता ने सर्वाधिक 10 अंक बनाया। बलिया की ओर से सुरभि ने भी अच्छे खेल का प्रदर्षन किया। बालक वर्ग में मऊ बनाम आजमगढ़ के मध्य मैच हुआ। जिसमें आजमगढ़ की टीम 30-21 से विजयी हुई। आजमगढ़ की ओर से रिशभ ने अच्छे खेली का प्रदर्षन किया। मऊ टीम से सर्वाधिक 19 अंक बनाकर विष्वजीत ने अच्छे खेल का प्रदर्षन किया। सायंकाल सत्र में बालिका वर्ग का फाइनल मैच मऊ व आजमगढ़ के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें आजमगढ़ की टीम 10-18 से विजयी हुई। आजमगढ़ टीम से रीता ने 13 अंक व आंकाक्षा ने 03 अंक बनाया। मऊ टीम से सृश्टि राय ने चार अंक एवं सृश्टि राय ने 3 अंक बनाया। बालक वर्ग का ,फाइनल मैच आजमगढ़ एवं बलिया के मध्य हुआ। जिसमें आजमगढ़ 32-20 से विजयी हुई। आजमगढ़ टीम से मृत्युजय ने 8 अंक एवं रितिक ने भी 8 अंक बनाया। बलिया टीम से अमित ने सर्वाधिक 10 अंक बनायां। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण का कार्य एस0डी0एम0 सदर, मऊ dr. अंकुर लाठर ने किया। इन्होंने खिलाड़ियों का आष्वासन दिया कि सरकार द्वारा जितनी भ्सी सुविधा प्रदत्त है सब खिलाड़ियों को प्रदान की जायेगी। मेंै सभी खिलाड़ियों का तत्परता सहयोग करती रहूॅंगी।इस अवसर पर श्री पारस नाथ सिंह, राजेष यादव, षोभनाथ यादव, सोनिया कुमारी,साबिर अली, श्री संजय सिंह, षषिकला, आकांक्षा यादव, सहित काफी संख्या में पत्रकार बन्धु, गणमान्य नागरिक, एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। अन्त में क्रीड़ा अकिारी डा0 अतुल सिन्हा ने मुख्य अतिथि, सभी खिलाडियों, निर्णायकों , एवं मीडियाकर्मियों का का हार्दिक आभार व्यक्त किया |