युवा मंच संगठन बज़ीरगंज जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
वजीरगंज: आज दिनाँक २४/१२/२०१८ को युवा मंच संगठन बज़ीरगंज के द्वारा खेल जगत प्रोत्साहन के लिये संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवम वार्ष्णेय एवं सचिन अरहान के नेतृत्व में "युवा मंच जूनियर क्रिकेट लीग 2018" का उद्धघाटन मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी बदायूँ डॉक्टर मंजीत सिंह, विशिष्ठ अतिथि क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री रतन गुप्ता , सचिन भारद्वाज, एवं नेशनल प्लेयर बरेली स्टेडियम के हॉकी कोच मुजाहिद खान ने किया । ज़िलाचिकित्सा अधिकारी मंजीत सिंह के द्वारा क्रिकेट बैड से बाल को खेल कर इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया बॉलिंग सचिन भारद्वाज कराई गई । मुख्य अतिथि ज़िलाचिकित्सा अधिकारी मंजीत सिंह ने कहा कि बदायूँ के ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओं की कमी नही और युवा मंच संगठन के द्वारा जूनियर क्रिकेट लीग बज़ीरगंज के द्वारा करा कर बच्चो की प्रतिभाओं एक नई ऊर्जा और नई दिशा मिलेगी और यही बच्चे एक दिन बदायूँ जनपद का नाम प्रदेश और राज्य में करेंगे । शिवम वार्ष्णेय ,हर्ष वार्ष्णेय के द्वारा बताया गया की इस जूनियर टूर्नामेंट में कुल 16 टीम प्रतिभाग करेंगी आज किड्जी स्कूल AVS स्कूल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ AVS स्कूल में 99 रन बनाये किड्जी ने 09 ओवर में ही मैच जीत लिया । मैन ऑफ द मैच विशाल कुमार रहे इन्होंने 8 गेंदों पर 26 रन बनाये और तीन विकेट लिये, द्वितीय मैच आरके एकेडमी स्कूल ,एवं भारद्वाज पब्लिक स्कूल में रहा आरके एकेडमी ने 10 विकेट से मैच जीत लिया, मैन आफ द मैच आदित्य दीक्षित रहे जिन्होंने नवादा 26 रन बना कर 2 विकेट लिये । संचालन एवं कमेंट्री सचिन अरहान ने किया । एम्पायरिंग का दायित्व नमन मिनोचा, मनोज लल्ला जी ने निर्वहन किया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता, ज़िला प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा, आकाश सैनी, सचिन अरहान, हर्षित वार्ष्णेय, शिवम, राजेश, मयंक, सौम्य सोनी, हर्षित वार्ष्णेय विराट, निखिल, अनुभव, यश , हर्ष धीमान, कुशल, राहुल वार्ष्णेय, आदि सैकड़ो दर्शक युवओं से फील्ड भरा रहा ।