लखनऊ को हरा एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी ने सीरीज पर किया कब्जा
गुजराल क्रिकेट अकादमी लखनऊ को हरा एसआरएमएस
क्रिकेट अकादमी ने सीरीज पर किया कब्जा
बरेली - एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में खेली जा रही अंडर 14 क्रिकेट सीरीज के आखिरी मैच में एसआरएमएस क्रिकेट, अकादमी ने गुजराल क्रिकेट अकादमी लखनऊ कोलविन टीम को 52 रनों से हराकर 4 मैचों की श्रृंखला को जीतकर अपने नाम कर लिया !
श्रृंखला के आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 35 ओवर में गुजराल क्रिकेट अकादमी लखनऊ कोलविन टीम के लिए 198 रनों का विशाल लक्ष्य रखा ! एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से रजत मिश्रा ने सर्वाधिक 99 रनों का योगदान दिया ! गुजराल क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से शशांक रोहित व विवेक ने क्रमशः दो -दो विकेट चटकाए !
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजराल क्रिकेट अकादमी टीम 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी ! गुजराल क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से रोहित ने सर्वाधिक 27 रनों का योगदान दिया ! एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से डायरेक्टर आदित्य मूर्ति के पुत्र देवाशं मूर्ति ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए ! सीरीज समाप्ति के पश्चात एसआरएमएस कालेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति व सहारा समय बरेली के असिस्टेंट मैनेजर आशीष कुमार जौहरी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया !
गुजराल क्रिकेट अकादमी लखनऊ कोलविन टीम के खिलाडी चैतन्य को उनके बेहतरीन गेंदबाजी एवं क्षेत्र रक्षण हेतु सीरीज के उभरते खिलाडी व फेवरिट खिलाडी के खिताब से डायरेक्टर आदित्य मूर्ति ने सम्मानित किया ! मैन ऑफ द सीरीज का खिताब एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी टीम के देवाशं मूर्ति को दिया गया ! इस अबसर पर एसआरएमएस के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति , एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी के कोच मनीष , लखनऊ कोलविन टीम के कोच वीरेन्द्र सिंह गुजराल , सहारा समय के असिस्टेंट मैनेजर आशीष जौहरी , हरीश चन्द्रा , शंकर पाल, शुभ व्रत जौहरी व अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे !