दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष व महिला कराटे प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रुद्रपुर उधम सिंह नगर । क्रीडा विभाग कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के तत्वाधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर मे दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष व महिला कराटे प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी रसिका सिद्दीकी व विशिष्ट अतिथियों में जिला कराटे संघ के अध्यक्ष भूपेश चंद्र दुमका, लियाकत अली, डॉ सन्तोष कुमार द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया। कि प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बाजपुर, एस.एस.जे परिसर अल्मोड़ा, डी.एस.बी. परिसर नैनीताल, रा. महाविद्यालय रुद्रपुर, हेमवती रा. महाविद्यालय खटीमा, चंद्रवती तिवारी महाविद्यालय काशीपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम दिन महिला अंडर 45 किग्रा भार वर्ग की कुमिते स्पर्धा में रुद्रपुर महाविद्यालय की कंचन रानी ने स्वर्ण, नैनीताल की प्रीती तिवारी ने रजत, अंडर 50 किग्रा भार मे खटीमा की कंचन बसेडा ने स्वर्ण, रुद्रपुर की नीतू ने रजत पदक, अंडर 55 किग्रा भार मे काशीपुर की मनदीप कौर ने स्वर्ण, नैनीताल की गरिमा शर्मा में रजत पदक एवं महिला एकल काता स्पर्धा में कंचन रानी ने स्वर्ण पदक जीता। तथा पुरुष अंडर 55 किग्रा भार वर्ग की कुमिते स्पर्धा में रुद्रपुर महाविद्यालय के निखिल भारती ने स्वर्ण, अल्मोड़ा के कमल जोशी ने रजत, अंडर 60 किग्रा भार मे बाजपुर के शानू ने स्वर्ण, नैनीताल के योगेंद्र ने रजत पदक, एकल काता पुरुष मे रुद्रपुर के निखिल ने स्वर्ण पदक जीता। एवं शेष स्पर्धाओं को दूसरे दिन खेला जाएगा। निर्णायक भूमिका मे सेंसई जॉनी हीराम, मुकेश यादव, किशोर सिंह, मो. हसन खान, बबलू दिवाकर, सोनू यादव, ऋषि पाल भारती, व ऑफिशियल टीम में गौरव जोशी, रघुवीर सिंह विर्क, लोकेश पांडे, राजेंद्र कुमार रहे। इस मौके पर हरीश राम, नीतीश, गोविंद, राजेंद्र इमरान सिद्धकी सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।