वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
ब्यूरो चीफ अरुण कुमार साहू
सुल्तानपुर : खेल आपसी सौहार्द को बढ़ाने का एक मजबूत तरीका है।इसी बात को मद्देनजर रखते हुए हर वर्ष कूरेभार विकास खण्ड के सेउर ग्राम सभा मे वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। पर इस बार की ये प्रतियोगिता कुछ खास है वो इसलिए कि इस ग्राम सभा मे इस प्रतियोगिता का आयोजन डे-नाईट किया गया जो कि इस क्षेत्र की इस प्रतियोगिता की खासियत रही।बताते चले यह वालीबाल प्रतियोगिता सेऊर यूनिटी ग्रुप द्वारा प्रयोजित की गई ।इस प्रतियोगिता में जिले भर से 16 टीमों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता का उद्घाटन हाजी मोहम्मद जमा खान ने फीता काटकर किया प्रतियोगिता के आयोजन में सरंक्षक जाकिर खान,अध्यक्ष रिज़वान अहमद (एडवोकेट सिविल कोर्ट) मैनेजर कुददूस खान(लेखाकार)उपाध्यक्ष जैनुल खान,एज़ाज़ खान,करीम खान वरिष्ठ खिलाड़ी इंसार खान, मेराज़(फौजी) व आबाद खान है की अहम भमिका रही।
इन लोगो ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में जीतोड़ मेहनत किया जिससे कूरेभार विकासखंड में इस तरह की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो सका।उद्घाटन मैच सुल्तानपुर स्टेडियम और कुचेरा के बीच खेला गया उसके बाद नॉक आउट राउंड में अन्य टीमों ने भी जोरदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में डिवीए सुल्तानपुर व अयोध्या स्पोर्ट कॉलेज ही जगह बना पाया फाइनल मुकाबले में अयोध्या स्पोर्ट कॉलेज ने डिवीए सुल्तानपुर को कड़े मुकाबले में पटकनी देते हुए ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।प्रतियोगिता के आयोजकों ने दूर दूर से मुकाबला देखने आए सभी दर्शकों और टीम मैनेजमेंट के प्रति आभार व्यक्त किया।