वृंदावन के बिरला मंदिर पर प्रतिदिन होता है ताइक्वांडो
मथुरा : मथुरा एसोसिएशन आफ स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट के निर्देशन में वृंदावन मथुरा रोड पर बिरला मंदिर के प्रांगण में कौशल जोशी ताइक्वांडो कोच के निर्देशन में खिलाड़ी प्रतिदिन ताइक्वांडो खेल का अभ्यास करते हैं l
इसे संस्थान के माध्यम से खिलाड़ी तैयार हो रहे है साथ ही साथ जनपदीय, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी प्रतिभाग कर चुके हैं l
यह जानकारी खेल जगत को कोच कौशल जोशी ने दी खिलाड़ियों से बात करने पर खिलाड़ियों ने बताया हम यहां पर काफी लंबे समय से अभ्यास कर रहे हैं और हमारा लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में देश का गौरव बढ़ाना है इस मंदिर में रितिका जोशी, उत्कर्ष जोशी, चेष्टा, सोनी, अखिल खान, चेतन, मेहक, सूरज, परिधि, अंश, यश बघेल, कस्तो, सौरभ, आकाश शर्मा आदि खिलाड़ी अभ्यास करते हैं l
इस शिविर में 4 साल से लेकर के 20 साल तक के युवा प्रतिभाग करते हैं।