ओह रे बारिश,,,,,, खिलाड़ी हुए मायूस
बारिश ने फीकी की राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
आगरा/ टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन आगरा व उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आगरा कैंट रेलवे ग्राउंड पर खेली जा रही राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जिसका आज बारिश के कारण उद्घाटन नहीं हो सका बता दें टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की लगभग 25 टीमें विभिन्न जनपदों की प्रतिभाग कर रही हैं यहां से चयन होने के उपरांत महाराष्ट्र पुणे में होने वाली राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव इमरान अहमद लारी ने खेल जगत को बताया यह टेनिस बॉल क्रिकेट उत्तर प्रदेश ओलंपिक, टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है इस टेनिस बॉल क्रिकेट मे महिला और पुरुष दोनों ही प्रतिभाग करते हैं यह इंजरी रहित खेल हैं इस में 6 मारने पर खिलाड़ी आउट हो जाता है।
राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजकों से बात होने पर उन्होंने बताया प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं जिनके रहने और खाने की उचित व्यवस्था की गई है आज बारिश के कारण कुछ ही मैच खेले गए शेष मैच कल खेले जाएंगे।
अपर आयुक्त अनुपम शुक्ला, व लक्ष्मण अवार्डी रविकान्त मिश्रा खिलाड़ियों कि हौसला अफजाई के लिए पहुचे, मो.सद्धीक, आगरा सचिव राकेश बेदी, पूर्व सचिव तौसीफ लारी, राहुल गुप्ता सहित प्रदेश के खेल प्रेमी मौजूद रहें ।