खेल निदेशालय ने चंदौली में कराई फुटबॉल प्रतियोगिता
चंदौली /पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के शुभ अवसर पर खेल निदेशालय खेल विभाग के तत्वावधान में रेलवे इंस्च्यूट स्टेडियम में जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रेम प्रकाश यादव जिला ओलंपिक संघ सचिव के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा समापन मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष संतोष खरवार जी ने सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय चित्र पर माल्यार्पण किया एवं विजेता टीम के खिलाड़ियों 500-500 रुपये देकर सम्मानित किया और कहा कि फरवरी में नगर में एक मिनी स्टेडियम निर्माण का कार्य शुरू करने की संभावनाये है।
विजेता टीम जिला ओलंपिक फुटबॉल टीम रही एवं उपविजेता टीम शाही शान क्लब रही।इस कार्यक्रम में ओलंपिक संघ के अधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार नन्दजी,उपाध्यक्ष मनोज पाण्डेय, शालिनी सिंह, देव कुमार आनंद एवं वरिष्ठ खिलाड़ी मोहन सिंह मल ,चंद्रजीत सिंह चिंटू, मनीष कुमार मल उपस्थित रहे।
निर्णायक भूमिका में मुख्य रेफरी इंतिखाब हुसैन, लाइनमैन प्रवेज एवं गुड्डू रहे।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी दिव्या वर्मा एवं उपजिलाक्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह उपस्थित रहे जिसने कहा कि वॉलीबॉल पुरुष वर्ग 8 महिंद्रा इंटर टेक्निकल कॉलेज में एवं क्रिकेट सीनियर वर्ग 19 नवंबर को गया कॉलोनी में प्रातः 10:00 बजे से होगा।