ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न

जलालाबाद : काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रही बेसिक शिक्षा परिषद की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन आज पुरस्कार वितरण के साथ हो गया।सभी खिलाड़ियो को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमलेश सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र रहे।विजयी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमलेश सिंह ने कहा कि खेल एक ऐसी प्रतिस्पर्धा है ।

जिसके द्वारा व्यक्ति के अंदर सर्वांगीण गुणों का विकास होता है खेल व्यक्ति के अंदर धैर्य विनम्रता दया करुणा और चरित्र का विकास करता है।इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को खेलना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि खेल में जीत ही जाएं जरूरी है कि खेल में प्रतिभाग किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र को खेल को अपने जीवन का हिस्सा मानते हुए उन्हें अपनाना चाहिए ।

क्योंकि खेल स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है।आज पूरा देश योग की तरफ भाग रहा है यहां तक कि विश्व के लोग भी भारतीय योग पद्धति से चिकित्सा का लाभ ले रहे हैं।इसलिए सभी छात्रों को चाहिए कि खेल के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ रखें और एक स्वस्थ देश का निर्माण करें।

क्योंकि स्वामी विवेकानंद जी ने भी कहा था कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।इसलिए सभी छात्र अपने खाली समय का सदुपयोग खेल के लिए करें और खेल को कैरियर के रूप में भी चुने क्योंकि आजकल बहुत सारे खिलाड़ी विभिन्न क्षेत्रों में खेल कोटे के तहत नौकरी कर रहे हैं।  प्रणाम इस प्रकार है ।

उच्च प्राथमिक स्तर मे 100 मीटर दौड़ मे मोहित प्रथम,इन्द्रपाल द्वितीय,रविंदर तृतीय वालिका वर्ग मे निर्मला प्रथम,रोली द्वितीय,शिल्पी तृतीय,200 मीटर  दौड़ वालक वर्ग मे अनमोल प्रथम,विनय द्वितीय,उदयवीर तृतीय वालिका वर्ग मे सुहावनी प्रथम,रोहिणी द्वितीय,प्रियंका तृतीय 400 मीटर वालक वर्ग मे अनमोल प्रथम,मोहित द्वितीय,कौशल तृतीय वालिका वर्ग मे रोली प्रथम,सुहावनी द्वितीय,कंचन तृतीय,600 मीटर वालक वर्ग मे अनमोल प्रथम,विनय द्वितीय,फरीद तृतीय रहे।लंबी कूद वालक वर्ग मे मोहित प्रथम,अनमोल द्वितीय,इन्द्रपाल तृतीय,वालिका वर्ग में रश्मि प्रथम,निदा द्वितीय, निर्मला तृतीय रहे।खो खो वालिका वर्ग मे हारगुरैया व कबड्डी वालक वर्ग मे खंडहर व वालिका वर्ग मे खंडहर विजेता बनी।

 

कार्यक्रम मे विश्वनाथ प्रताप सिंह,सत्यप्रकाश पाठक,रावेंद्र वर्मा,हरिओम,अजीत,उमेश,ऋतू सिंह,रीमा,आभा शुक्ला,सचिन प्रेमी,रोहित अग्निहोत्री, अनूप मिश्रा,विपिन अग्निहोत्री, रामरहीस,आशीष,रामनारायण,ललित,अभिषेक,विकास,मनोज पांडेय उपस्थित रहे।

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

मीरगंज ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
पीकेएल-11: तमिल थलाइवाज के खिलाफ बड़ी जीत के साथ यूपी योद्धाज ने तालिका में एक स्थान की छलांग लगाई
सिरौली नगर में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा आंवला में संपन्न
राजकीय इंटर कॉलेज में दिखा मिनी भारत,रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज यूपी
मझगवा ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
29 अक्टूबर को अलीगंज के श्री गुरुकुलम स्कूल में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा
भोजीपुरा ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
बरेली के रामनगर ब्लाक में ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में पहले दिन देखने को मिला वॉलीबॉल में कड़ा मुकाबला
फरीदपुर के जयनारायण स्कूल,विनायक इंटरनेशनल व कृष्णा पब्लिक स्कूल में खेल जगत ने की खिलाड़ियों से खेल पर चर्चा
विकासखंड क्यारा में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
नवाबगंज ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न, विधायक डॉ एम पी आर्य ने वॉलीबॉल खेल कर किया शुभारंभ
श्री रामस्वरूप इंटर कॉलेज बिथरी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
शिक्षिकाओं को दी सूर्य नमस्कार की जानकारी
उत्तर प्रदेश के मो.तौहीद बने भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम के मुख्य कोच
स्वर्गीय श्री संजय अग्रवाल मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री तो बरेली में महामहिम राज्यपाल झारखंड द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पोस्टर लांच
खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,डी एफ ओ दीक्षा भंडारी ने किया वृक्षारोपण