दूसरे दिन बरेली , आगरा , वाराणसी , मिर्जापुर , कानपुर , इलाहाबाद का दबदबा रहा
ब्यूरो चीफ अजीत गिरी ( मुजफ्फरनगर )
65 वी प्रदेशीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के दूसरे दिन बरेली आगरा वाराणसी मिर्जापुर कानपुर इलाहाबाद का दबदबा रहा
प्रदेशीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय श्री गजेंद्र कुमार जी एवं डी.ए.वी. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव कुमार यादव जी ने प्रातः 8:00 बजे 45 किलोग्राम वर्ग की बालिकाओं के साथ शुभारंभ कराकर किया l
इसमें राधा इलाहाबाद ने गोल्ड अंजली पटेल मिर्जापुर ने सिल्वर कंचन यादव वाराणसी ने ब्रांज मेडल जीता, अंडर-17 बालिका 49 किलोग्राम वर्ग में नीलम पटेल मिर्जापुर गोल्ड शालू सहारनपुर सिल्वर नेहा यादव वाराणसी ने ब्रांज, अंडर-19 बालिका वर्ग में शालिनी कानपुर गोल्ड संतोषी बरेली सिल्वर शालू ने ब्रांज मेडल जीता अंडर 55kg बालक वर्ग में गजेंद्र कुमार आगरा गोल्ड विशाल गोरखपुर ने सिल्वर तथा विकास मेरठ ने कांस्य पदक जीता अंडर 17 49 किलोग्राम वर्ग में हिमांशु बरेली गोल्ड वीरपाल बरेली ने सिलवर तथा रूपेंद्र यादव कानपुर ने कांस्य पदक जीता l
इसके बाद अडंर 19 55 किलोग्राम वर्ग में अरविंद यादव वाराणसी ने गोल्ड दीपांशु मेरठ सिल्वर तथा राहुल राहुल आगरा में कांस्य पदक जीतकर प्रतियोगिता में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज की प्रतियोगिता के सफल संचालन में सत्यकाम तोमर प्रमोद कुमार पहिवाल इन्छाराम राहुल कुशवाहा अरविंद कुमार गया प्रसाद प्रजापति नीरज कुमार मुकेश कुमार अमित कुमार अक्षय विपिन त्यागी मनोज कुमार बृज बिहारी धुरिया राम सजीवन पटेल वीरेंद्र सिंह पटेल विनोद कुमार वर्मा राजेश वर्मा अजय कुमार अनिल कुमार संजय कुमार तथा बाकर हुसैन जी का सहयोग अतुलनीय रहा।