राष्ट्रीय खिलाड़ियों को नौकरी के लिए 2% आरक्षण
राजस्थान : जयपुर के श्याम पैराडाइज होटल में राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ की साधारण सभा की बैठक संघ के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित हुई
बैठक में राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में राष्ट्रीय खिलाड़ियों को नौकरी के लिए 2% आरक्षण देने की घोषणा का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं खेल मंत्री अशोक चांदना का आभार व्यक्त किया गया
बैठक में गहलोत ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों की तरह राजस्थान में पहली बार खेल विभाग द्वारा राज्य खेलों का आयोजन किया जा रहा है l
इन खेलों में राज्य खेल संघों की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं इस आयोजन की सफलता के लिए सभी खेल संघों के पदाधिकारियों का आह्वान किया कि वह प्राथमिकता से इन खेलों के सफल आयोजन हेतु सहयोग प्रदान करें l
आज की बैठक में राजस्थान ओलंपिक संघ ने अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जिसमें धनराज चौधरी महासचिव राजस्थान टेबल टेनिस संघ रामअवतार जाखड़ महासचिव राजस्थान वॉलीबॉल संघ प्रमोद जादम महासचिव राजस्थान एथलेटिक्स संघ एम.एम. जायसवाल अध्यक्ष राजस्थान जूडो संघ अरुण सारस्वत अध्यक्ष हॉकी राजस्थान को शामिल किया गया l
गहलोत ने बताया कि यह कमेटी शीघ्र ही खेल मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव खेल एवं युवा मामले से मिलकर राज्य खेलों के आयोजन हेतु सुझाव प्रस्तुत करेगी l
बैठक में सभी राज्य खेल संघों के अध्यक्ष एवं महासचिव तथा राज्य के सभी जिला ओलंपिक संघो के प्रतिनिधि उपस्थित थे