पीबीएल-5 ः सिंधु ने कराई हैदराबाद की वापसी

लखनऊ, 2 फरवरी : विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु ने रविवार को जीएमसी बालायोगी इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे स्टार स्पोटर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन के मैच में मुंबई की श्रेयांसी परदेशी को मात दे अपनी टीम हैदराबाद हंटर्स को मैच में वापस ला दिया। 

सिंधु ने युवा श्रेयांसी को सीधे गेमों में 15-5, 15-10 से हरा दिया। इससे पहले दोनों मैच हैदराबाद हार गई थी लेकिन सिंधु ने अपना मैच जीत टीम की मुकाबले में वापसी करा दी है। सिंधु का यह मैच ट्रम्प मैच था। 

इससे पहले, दिन के पहले मैच में बेन लेन और व्लादिमीर इवानोव की हैदराबाद की पुरुष युगल की जोड़ी के सामने मुंबई के किम सा रांग और किम सी जुंग की जोड़ी थी। मुंबई की जोड़ी ने अपनी विपक्षी जोड़ी को 15-10, 15-8 से हरा दिया। 

दूसरे मैच में मुंबई के पारूपल्ली कश्यप के सामने हैदराबाद के डैरेन लीव की चुनौती तो थी ही साथ ही अपनी खराब फॉर्म को दूर करने की चुनौती थी। कश्यप ने इस मैच को 15-8, 15-13 से अपने नाम किया और इसी के साथ दो अंक भी लिए। 

यह मुंबई के लिए ट्रम्प मैच था। गौरतलब है कि पीबीएल में अपना ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं जबकि अपना ट्रम्प मैच हारने वाली टीम को एक अंक का नुकसान उठाना पड़ता है। 

 कश्यप ने पहले गेम में एकतरफा खेल दिखाया। उन्होंने 4-2 की बढ़त ले ली और फिर ब्रेक में 8-4 के साथ गए। कश्यप ने ब्रेक के बाद और बेहतरीन खेल दिखाते हुए गेम अपने नाम किया। 

दूसरे गेम में लीव ने कश्यप को टक्कर दी। स्कोर 1-1, फिर 2-2 और 7-7 तक चल रहा था। यहां कश्यप ने एक अंक ले ब्रेक में प्रेवश किया। ब्रेक के बाद लौटकर उन्होंने 10-12 की बढ़त ले लेी और दो अंकों के अंतर से गेम अपने नाम किया। 

हैदराबाद दो मैच हार कर पिछड़ ही थी और उसकी उम्मीदें सिंधु पर थी। यह हैदराबाद का ट्रम्प मैच था

श्रेयांसी ने पहले गेम की शुरुआत में टक्कर देने की कोशिश और स्कोर 2-2 कर लिया लेकिन सिंधु ने फिर श्रेयांसी को वापसी का मौका नहीं दिया और 6-3 कर लिया औऱ फिर ब्रेक में 8-4 के स्कोर के साथ गईं। ब्रेक के बाद सिंधु ने वापसी को कोई भी मौका श्रेयांसी को नहीं दिया और पहला गेम आसानी से अपने नाम कर ले गईं। 

दूसरे गेम में भी श्रेयांसी विश्व चैम्पियन सिंधु के सामने ढेर हो गई। शुरुआत में सिंधु 4-1 से आगे थी और बॅेक में 8-4 से आगे हो गई।

पहले गेम की तरह सिंधु ने इस गेम में भी ब्रेक के बाद इस मैच को अपने नाम करने में ज्यादा देरी नहीं की और टीम के खाते में दो अंक डाले।

खेल प्रकार: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

मीरगंज ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
पीकेएल-11: तमिल थलाइवाज के खिलाफ बड़ी जीत के साथ यूपी योद्धाज ने तालिका में एक स्थान की छलांग लगाई
सिरौली नगर में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा आंवला में संपन्न
राजकीय इंटर कॉलेज में दिखा मिनी भारत,रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज यूपी
मझगवा ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
29 अक्टूबर को अलीगंज के श्री गुरुकुलम स्कूल में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा
भोजीपुरा ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
बरेली के रामनगर ब्लाक में ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में पहले दिन देखने को मिला वॉलीबॉल में कड़ा मुकाबला
फरीदपुर के जयनारायण स्कूल,विनायक इंटरनेशनल व कृष्णा पब्लिक स्कूल में खेल जगत ने की खिलाड़ियों से खेल पर चर्चा
विकासखंड क्यारा में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
नवाबगंज ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न, विधायक डॉ एम पी आर्य ने वॉलीबॉल खेल कर किया शुभारंभ
श्री रामस्वरूप इंटर कॉलेज बिथरी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
शिक्षिकाओं को दी सूर्य नमस्कार की जानकारी
उत्तर प्रदेश के मो.तौहीद बने भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम के मुख्य कोच
स्वर्गीय श्री संजय अग्रवाल मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री तो बरेली में महामहिम राज्यपाल झारखंड द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पोस्टर लांच
खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,डी एफ ओ दीक्षा भंडारी ने किया वृक्षारोपण