यशपाल भट्ट बने उपसचिव मार्शल आर्ट्स गेम्स उत्तराखंड
अल्मोड़ा /उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी ने खेल विभाग के कोच एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी यशपाल भट्ट को प्रदेश कमेटी का उपसचिव बनाया है।
यशपाल भट्ट को उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के डायरेक्टर एवं एशियन कोच सतीश जोशी ने मनोनयन पत्र- सौंपा ।
यशपाल भट्ट पिछले 10 वर्षों से मार्शल आर्ट खेलों से जुड़े हैं वह खेल विभाग अल्मोड़ा के साथ साथ अल्मोड़ा में विभिन्न स्थानों व विद्यालयों में खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट में निपुर्ण कर रहे हैं।
मार्शल आर्ट के प्रति उनके लगाव और त्याग को देखते हुए ही उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी ने उनको प्रदेश उपसचिव बनाया है। प्रदेश कमेटी में उपसचिव यशपाल भट्ट ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की वो ईमानदारी पूर्वक अपने पद का निर्वहन करेंगे और अल्मोड़ा के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक लाभ पहुँचने का कार्य करेंगे। यशपाल भट्ट के प्रदेश कमिटी में चयन होने पर उत्तराखण्ड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डेय, नेशनल कराटे एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मोर, नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के महासचिव व एशियन कोच सतीश जोशी, एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष आरती सैनी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नीलेश जोशी, अल्मोड़ा जिलाधिकारी श्री नितिन सिंह भदौरिया जी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री पहलाद नारायण मीणा जी, अल्मोड़ा जिला खेल अधिकारी सी एल वर्मा जी, विवेकानन्द बालिका इंटर कॉलेज जीवन धाम की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी जी, यशपाल भट्ट के पिता श्री खीमानन्द भट्ट, माता श्रीमती शोभा भट्ट, गर्ल्स व सहायक कोच अंजलि तिवारी आदि खेल प्रेमियों ने बधाईयाँ दी।