खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री गहलोत का तोहफा, 13 खिलाड़ियों को 25-25 बीघा भूमि का आवंटन
जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलंपिक, एशियाई एवं राष्ट्रमंडल जैसे अन्तरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करने वाले राजस्थान के 13 खिलाड़ियों को इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में 25-25 बीघा भूमि आवंटित करने का फैसला किया है. मैडल जीतने वाले 5 खिलाड़ियों को निशुल्क तथा सिर्फ देश का प्रतिनिधित्व करने वाले 8 खिलाड़ियों को आरक्षित दर पर यह भूमि आवंटित होगी. मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा खेल प्रतिभाओं को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी.
*अन्तरराष्ट्रीय खेलों में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियो को मिलेगी जमीन:*
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 1980 से अब तक अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 58 खिलाड़ियों को इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में भूमि आवंटन किया जा चुका है. इंचियोन एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता कबड्डी खिलाड़ी जयपुर की सुमित्रा शर्मा, जकार्ता एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट झुंझुनूं के नौकायन खिलाड़ी ओमप्रकाश, जकार्ता एशियाई खेलों में सिल्वर मेडलिस्ट बाड़मेर के घुड़सवार जितेन्द्र सिंह एवं जयपुर की कबड्डी खिलाड़ी शालिनी पाठक तथा कांस्य पदक विजेता जयपुर के कबड्डी प्लेयर राजूलाल चौधरी को इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में 25 बीघा भूमि निशुल्क मिलेगी.वहीं ओलम्पिक, एशियन गेम्स तथा राष्ट्रमंडल खेलों में प्रतिनिधित्व कर देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों श्रीगंगानगर के एथलीट सतवीर सिंह एवं नरसीराम, सीकर के निशानेबाज ओमप्रकाश एवं रेसलर राजेश कुमार, झुंझुनूं के नौकायन खिलाड़ी रूपेन्द्र सिंह, वेट लिफ्टर अजय सिंह एवं एथलीट सपना तथा जयपुर की स्क्वैश खिलाड़ी सुरभि मिश्रा को आरक्षित दर पर भूमि आवंटन करने का निर्णय किया है. जमीन के बाद अब जल्दी ही खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी का भी तोहफा मिलने जा रहा है.
खिलाड़ियों के लिए CM का बड़ा फैसला:
-13 खिलाड़ियों को 25-25 बीघा जमीन का फैसला
-मैडल जीतने वाले 5 खिलाड़ियों को निशुल्क जमीन मिलेगी
इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगी निशुल्क जमीन:
-इंचियोन एशियन गेम्स में स्वर्ण विजेता कबड्डी खिलाड़ी जयपुर की सुमित्रा शर्मा
-जकार्ता एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट झुंझुनूं के नौकायन खिलाड़ी ओमप्रकाश
-जकार्ता एशियाई खेलों में सिल्वर मेडलिस्ट बाड़मेर के घुड़सवार जितेन्द्र सिंह
-जयपुर की कबड्डी खिलाड़ी शालिनी पाठक व राजूलाल
इन 8 खिलाड़ियों को आरक्षित दर पर मिलेगी जमीन:
*-श्रीगंगानगर के एथलीट सतवीर सिंह एवं नरसीराम*
-सीकर के निशानेबाज ओमप्रकाश एवं रेसलर राजेश कुमार
-झुंझुनूं के नौकायन खिलाड़ी रूपेन्द्र, वेट लिफ्टर अजय एवं एथलीट सपना
-जयपुर की स्क्वैश खिलाड़ी सुरभि मिश्रा को मिलेगी जमीन