बदायूं क्रिकेट लीग के समापन पर जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
बदायूं /युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 9 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह मुख्य अतिथि बदायूँ जनपद के ज़िलाधिकारी कुमार प्रशांत व मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत एवं विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी विपिन अग्रवाल , ज्वाला प्रसाद गुप्ता, सचिन भारद्वाज, सुशील धींगड़ा रतन गुप्ता रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अशोक खुराना ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ ज़िलाधिकारी एवं अतिथियों के द्वारा माँ शारदे के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर एवं सभी टीमों से परिचय लेते हुये किया तत्पशचात लीग के फाइनल मुकाबले के टूर्नामेंट विजेता टीम ब्लैक मैग्नेट और उपविजेता टीम यूथ फाइटर्स को सम्मान ट्रॉफी कप्तान लकी आशुतोष और पुष्पेंद्र मिश्रा को दी साथ में ही मैंन ऑफ द टूर्नामेंट कुनाल शर्मा, बैस्ट बॉलर सीरीज गोविंद, बैस्ट बैट्समैन सीरीज आर्यन गौतम को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन एवं आज की मैचों की कमेंट्री भूराज सिंह राजलॉयर जी ने की।
कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी महोदय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल खेलना राष्ट्र एवं समाज के विकास का आधार है किसी भी खेल के जरिए मिलजुल कर किसी भी बड़े अभियान को सफल बनाया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार समाजसेवी अशोक खुराना ने सभी को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुये कहा कि खेल से मनुष्य के व्यक्तित्व का विकास होता है उन्होंने मानव जीवन मे खेल के महत्व को इस प्रकार दर्शाया
मानव जीवन के लिये, खेलकूद वरदान ।
बच्चों को प्रेरित करें, देकर पूरा ध्यान ।।
विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी विपिन अग्रवाल ने कहा युवा मंच संगठन बदायूँ में एक आदर्श संगठन है और युवाओं के लिये ऐसे संगठन की परम् आवश्यकता है । युवा मंच संगठन अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा आयोजित क्रिकेट लीग जनपद में भविष्य ऐसे टूर्नामेंट आयोजित होते रहेंगे । आयोजक मंडल के मुख्य सृजक पुष्पेंद्र मिश्रा ने ध्रुव देव गुप्ता, राजन महेंदीरत्ता, राहुल सक्सेना की प्रशंसा करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम मे सभी अतिथियों को दिव्यांशी और लकी ने तिलक और बैच लगाकर सम्मान भी किया ।
साथ ही आज मनोबल बढ़ाने के लिये पत्रकारों और युवा खिलाड़ियों के बीच मैच के निर्देशक राहुल सक्सेना व सौरभ शंखधार, के नेतृत्व जर्नलिस्ट 11 ने जीत हासिल की ।
इस मौके पर राहुल सक्सेना, भारत शर्मा, ,अतुल शर्मा, सुमित श्रीवास्तव, सचिन भारद्वाज, सुशील धींगड़ा, राजन मेहंदीरत्ता, सुशील मौर्या, इकवाल सर, आकश सैनी, शंकर शाक्य, ललित यादव, देवेंद्र धींगड़ा, सुमित शर्मा, कुणाल शर्मा, महिमा शंखधार आदि सैकड़ो खिलाड़ी छात्र युवा उपस्थित रहे ।