Twins Brother Bareilly
गोरखपुर के सिर बांधा सिरमोर
Submitted by Sharad Gupta on 23 September 2019 - 8:59amआगरा : स्थानीय गोवर्धन स्टेडियम आगरा कैंट के मैदान पर आयोजित 23 वी स्टेट टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में गोरखपुर ने जालौन को 30 रन से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया | इस प्रतियोगिता में समस्त उत्तर प्रदेश से कुल 24 टीमों ने प्रतिभाग किया | लीग कम आउट के आधार पर खेली गई इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ 21 सितंबर को हुआ था समापन समारोह के मुख्य अतिथि इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व खिलाड़ी कृष्णकांत उपाध्याय ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया | विजेता टीम को वीरेंद्र वर्मा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इस अवसर पर अतिथि के रूप में तौसीफ
खेल जगत को पढ़ते खेल प्रेमी
Submitted by Sharad Gupta on 23 September 2019 - 8:02amराजकीय इंटर कॉलेज बरेली में भी खेल दिवस की धूम
Submitted by Sharad Gupta on 29 August 2019 - 11:16pmबरेली : आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद 'दद्दा' जी का जन्मदिन(राष्ट्रीय खेल दिवस) राजकीय इण्टर कॉलेज,बरेली में बड़े ही जोश-ओ-खरोश के साथ मनाया गया।जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य व सभी शिक्षक और छात्रों ने मिलकर हॉकी व वॉलीबॉल के मैच खेलकर दद्दा को श्रद्धांजलि दी वहीं छात्रों ने खो-खो तथा रस्साकशी में ज़ोर आज़माइश कर अपने चहेते ध्यानचंद जी को याद किया।विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी बैडमिंटन खेलकर दद्दा को याद किया।इस अवसर पर ज़िला विद्यालय निरीक्षक,बरेली डॉ0अचल कुमार मिश्र जी भी उपस्थित हुए और खुद को वॉलीबॉल खेलने से नही रोक सके।