टीएमयू मुरादाबाद का फाइनल में प्रवेश
Submitted by Sharad Gupta on 12 February 2021 - 7:00amटीएमयू मुरादाबाद का फाइनल में प्रवेश
बरेली - खलीफा अकादमी के मैदान पर चल रहे आज़ान सिल्वर अंडर-19 क्रिकेट लीग के पहले सेमी फाइनल का उदघाटन व पुरस्कार वितरण उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की कमेटी के चेयरमैन फैसल शेरवानी ने किया टीएमयू मुरादाबाद ने जोया डीएनएस को रोमांचक मैच मैं 2 विकेट से हरा दिया जोया डीएनएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 23.5 ओवर मैं 86 रन बनाए ।
जिसमें अमन सिद्धकी ने 23 , राहुल सिंह ने 20 रनों का योगदान दिया । टीएमयू की तरफ से मो जीशान ने 3, राहिल सैफी ने 3 विकेट लिए l