हर्षित की पारी से जीता टीएमएस अकादमी बरेली
Submitted by Sharad Gupta on 24 December 2020 - 10:35pmहर्षित की पारी से जीता टीएमएस अकादमी
बरेली - बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में महामाया विहार पब्लिक स्कूल में खेले जा रहे अंडर -16 टूर्नामेंट में टीएमएस क्रिकेट एकेडमी व सिंह क्रिकेट क्लब आंवला के बीच मैच हुए मुक़ाबले में टीएमएस एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए l
निर्धारित40 ओवर में सभी विकेट खोकर 269 रन बनाये टीएमएस की तरफ से हर्षित यादव ने 104 रन गीतांश ने 37 और सरोज ने 34 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए सिंह क्लब आंवला 87 रन पर ही ढेर हो गई l