क्रिकेट
रणजी ट्रॉफी के लिए ट्रायल 18 नवंबर को
Submitted by Ratan Gupta on 17 November 2020 - 7:52pmआगरा। यूपीसीए के निर्देशानुसार आरबीएस इंटर कॉलेज के मैदान पर 18 नवबंर को सुबह 10 बजे से रणजी ट्रॉफी के लिए डीसीएए द्वारा ट्रायल होने जा रहा है। डीसीएए के सचिव प्रकाश कौशल ने बताया कि ट्रायल में वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। जिन्होंने पंजीकरण कराया होगा। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को ट्रायल के समय पंजीकरण की रसीद लाना अनिवार्य हैं।
बदायूं क्रिकेट लीग के समापन पर जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
Submitted by Ratan Gupta on 4 November 2020 - 7:16pmबदायूं /युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 9 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह मुख्य अतिथि बदायूँ जनपद के ज़िलाधिकारी कुमार प्रशांत व मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत एवं विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी विपिन अग्रवाल , ज्वाला प्रसाद गुप्ता, सचिन भारद्वाज, सुशील धींगड़ा रतन गुप्ता रहे ।
बदायूं क्रिकेट लीग के दूसरे दिन रोमांचित मुकाबले
Submitted by Ratan Gupta on 29 October 2020 - 6:10amबदायूं /खेल जगत प्रोत्साहन हेतू युवा मंच क्रिकेट लीग 2020-21 के दूसरे दिन सहयोगी पुष्पेंद्र मिश्रा के निर्देशन में स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहला मैच इंफिनिटी वॉरियर्स और बाबा द किंग के बीच खेला गया जिसमें इंफिनिटी वॉरियर्स ने मैच जीता 12 ओवर के इस मैच में मैन ऑफ द मैच सचिन अरहान ने 40 रन और 1 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मैच आखिरी ओवर तक चलता रहा रोमांचक, मैच के आखिरी ओवर में इंफिनिटी वॉरियर्स ने बाबा द किंग को हरा कर जीत लिया।
नौ दिवसीय बदायूं क्रिकेट लीग का अपर जिलाधिकारी द्वारा शुभारंभ
Submitted by Ratan Gupta on 27 October 2020 - 10:31pmबदायूं /खेल जगत के प्रोत्साहन में युवा मंच संगठन के द्वारा 9 दिवसीय बदायूँ क्रिकेट लीग 2020 का उदघाटन नरेंद बहादुर सिंह अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं बित्त समाजसेवी विपिन अग्रवाल एवं युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुज माहेश्वरी व विशिष्ठ अतिथि के रूप ने सचिन भारद्वाज, दिलीप गुप्ता एड०, ज्वाला प्रसाद गुप्ता एवं क्रीड़ाधिकारी अमित रिछारिया ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित व पिच पर प्रथम गेंद को खेल कर उद्धघाटन स्पोर्ट्स स्टेडियम बदायूँ में किया । खेल का आंखों देखा देवेंद्र धींगड़ा कमेंट्री के रूप उद्घोषित करी ।