तेज रफ्तार खो-खो एक्शन का हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सीधा प्रसारण किया जाएगा
Submitted by Ratan Gupta on 3 August 2022 - 11:15pmअल्टीमेट खो खो ने सीजन-1 के लिए कार्यक्रम की घोषणा की
नई दिल्ली/ अल्टीमेट खो खो सीजन 1 के शुरुआती दिन यानि 14 अगस्त को मुंबई खिलाड़ीज और गुजरात जायंट्स टीमों के बीच सामना होगा। इसके बाद इसी दिन चेन्नई क्विक गन्स और तेलुगु योद्धाज आपस में भिड़ेंगे। अल्टीमेट खो खो के आयोजकों ने मंगलवार को लीग के उद्घाटन सीजन के लिए कार्यक्रम की घोषणा की।