ताइक्वांडो
खेल प्रशिक्षक सम्मान के साथ होगा वृक्षारोपण
Submitted by Ratan Gupta on 25 June 2022 - 9:34pmयोगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में खेल जगत करेगा खेल शिक्षकों को सम्मान के साथ वृक्षारोपण
मथुरा/भगवान कृष्ण की पावन जन्मस्थली जनपद मथुरा में खेल जगत फाउंडेशन मथुरा द्वारा खेल प्रशिक्षक सम्मान, वृक्षारोपण व खेल-जगत फाउंडेशन द्वारा निशुल्क राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु सिलेक्शन ट्रायल मथुरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिनांक 3 जुलाई को किया जा रहा है जिसमें मथुरा जनपद के खेल और खिलाड़ियों के हित में निस्वार्थ भाव से खेल हित में कार्य कर रहे लगभग 40 खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही मथुरा जनपद में स्पोर्ट्स स्टेडियम व अन्य जगहों पर पौधारोपण का कार्यक्रम भी रहेगा।
साई खेल छात्रवाश में गाजीपुर की ऋषिता राय का चयन
Submitted by Ratan Gupta on 7 June 2022 - 8:20amराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी ऋषिता राय का चयन
ऋषिता ने बढ़ाया जिले का गौरव , हुवा साई में चयन सै
(गाजीपुर सवांदाता) :- छेत्र के पिपनार गाँव निवासी अरविंद राय डबलू व रेनू राय की पुत्री व राष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी ऋषिता राय का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण के नेताजी सुभाष साउथर्न सेंटर,बैंगलोर में हो गया है । ऋषिता राय सिर्फ गाजीपुर ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो खेल में एक चर्चित नाम है । ऋषिता राय के नाम कई राष्ट्रीय पदक हैं ।
राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 3 खिलाड़ियों का चयन
Submitted by Ratan Gupta on 5 May 2022 - 9:37pmचंदौली/उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में दिनांक 7 मई से 10 मई तक शहीद विजय प्रताप स्पोर्ट्स कंपलेक्स गौतम बुध नगर नोएडा में, नोएडा ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसमें जिले के तीन खिलाड़ियों का इस प्रतियोगितामें चयन किया गया है जो इस प्रकार हैं बालिका कैडेट वर्ग में श्रेया कुमारी गुप्ता, सेंड मेरी कान्वेंट स्कूल के कक्षा 8 की छात्रा है।